खूब चली JCB पर हुई नहीं कोई कार्यवाही
महोबकंठ, महोबा। कुछ समय पहले महोबा जिले के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एक तालाब का उद्घाटन किया था जिसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों को काम दिलाने का था। लेकिन इस कार्य से संबंधित अधिकारियों ने जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाने से भी नहीं चूके।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर हो महोबकंठ के खेतों में तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन से करत हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश खेत में तालाब खोद कर मजदूरों को मजदूरी दिलाने का था। जिसका उद्घाटन स्वयं महोबा के जिलाधकारी सत्येंद्र कुमार जी ने किया था। लेकिन जिलाधिकारी के जाते हैं खेतों में जेसीबी चलवा कर तालाब की खुदाई करवा दी गई। और संबंधित अधिकारियों ने काम से अपना पल्ला झाड़ दिया।
सूत्रों की माने तो अधिकारियों ने जिम्मेदारों को बचाने का खतरनाक तरीका खोज निकाला है और जांच में दिखाया गया है की जेसीबी खेत मालिक के द्वारा चलाई गई है।
इस मामले में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अब माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है। और इस मामले में शामिल सभी संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
बाइक को बचाने के चक्कर में क्रूजर गिरी खाई में
नकरा। पनवाड़ी क्षेत्र के आफतपुरा गांव में एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी खाई में गिर गई। जिसमें बैठे कई लोग घायल हो गए।
पनवाड़ी से राठ जाने वाले हाईवे पर आए दिन ऐसे एक्सीडेंट होते रहते हैं रविवार को एक बाइक वाले को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी असंतुलित होकर खाई में गिर गई जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए जिन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ।
रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं व पुरुष अपनी रिश्तेदारियों में आ रहे थे। रविवार की दोपहर राठ से 12 से अधिक सवारियां भरकर क्रूूजर गाड़ी कस्बा पनवाड़ी आ रही थी। तभी आफतपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में चालक संतुलन खो बैठा। जिससे क्रूजर सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई में पलट गई।
जिसमें सरसई हमीरपुर निवासी रामदेवी, खंभा राठ निवासी सरोज, उसका पुत्र रंजीत, गीता निवासी राठ, कुरेशा व राकेश शामिल हैं। सरोज की हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें…
खबर महोबा में
दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662