पुरवा, महोबा News। महोबा जनपद के तहसील कुलपहाड़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवा पनवाड़ीे (थाना क्षेत्र अजनर ) के निवासी राममिलन पुत्र देशराज रैकवार को दोपहर 1:30 बजे खेत से घर वापस लौटते समय 3 दबंगों ने रोक कर किया घायल और रुपए छीन लिए युवक की मोटरसाइकिल को किया क्षतिग्रस्त एवं मोटरसाइकिल की चाबी छीन कर अवैध हथियार से की हवाई फायरिंग।
राममिलन के प्रार्थना पत्र के अनुसार जब वह अपने खेत से दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को दोपहर 1:30 बजे अपने पिता को खाना देकर लौट रहा था तभी राहुल राजपूत पुत्र महेश निवासी बगवाहा एवं दो अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर राममिलन की बाइक रोक कर उस पर हमला कर दिया और 2200 रुपये की लूट की एवं मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
युवक पर हमला करके दबंगों ने गाली गलौज की और जानमाल की धमकी देते हुए अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की जिससे घायल युवक अपनी जान बचाते हुए मोटरसाइकिल को मौका ए वारदात पर छोड़कर भागकर घर पहुंचा और इसकी प्राथमिक सूचना अजनर थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को दी परंतु अधिकारियों ने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ना होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की और कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला बताया इसके चलते युवक ने एक प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी कुलपहाड़ को दिया और न्याय की मांग करते हुए उचित कार्यवाही करने की अपील की।