KHABAR MAHOBA News गणतंत्र दिवस के अवसर पर 2 दिवसीय भव्य मेले का किया गया आयोजन….
मेले में दंगल कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र,…
बुन्देलखण्ड के कोने कोने से आये नामी पहलवान….
10000 (दस हजार) से अधिक दर्शकों को लुभाया पहलवानों ने…
अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खेल को प्रस्तुत किया जनता के समक्ष…
जहाँ एक ओर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश के कोने कोने में विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं इस दौरान कई क्षेत्रों में उत्सव को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं….
ऐसा ही विशिष्ट प्रकार का आयोजन जनपद महोबा के चरखारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनघौरा में किया गया…
इस ग्राम पंचायत में विगत कई वर्षों से भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जहाँ पर प्रतिवर्ष 26 जनवरी के दिन विराट दंगल कार्यक्रम का आयोजन कर उत्सव को मनाया जाता है….
इस कार्यक्रम में दूर-दराज क्षेत्रों से पधारे दर्शकों के सामने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये पहलवान कलाकारों द्वारा कुश्ती कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया…
इस उत्सव के दौरान विद्यालय में देश प्रेमियों द्वारा ध्वजारोहण कर बच्चों में देश भक्ति की प्रेरणा प्रदान की गई तो वहीं दूसरी ओर दंगल कार्यक्रम द्वारा जनमानस में अन्तर्राष्ट्रीय खेलों की ओर आकर्षित कर जागरूक किया गया….
इस भव्य मेले में दूर दराज़ क्षेत्रों से आये दुकानों ने आकर्षण का केंद्र बनाया तो आयोजन कमेटी द्वारा विशेष व्यवस्था प्रदान की गई….
इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्यों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया…
https://youtu.be/jlIo3vEqJlw
दंगल कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में समिति के प्रमुख लोगों ने भाग लिया, इस दौरान इस कार्यक्रम में श्री उदयभान राजपूत, श्री शत्रुघ्न राजपूत, श्री मनमोहन दद्दा जी, श्री गिरिजा दयाल विश्वकर्मा (अध्यापक), देवेंद्र राजपूत, पुष्पेन्द्र राजपूत, सिद्ध पाल राजपूत, मदन पाल राजपूत, राजेश राजपूत, भानसिंह राजपूत, बलराम प्रजापति, डॉ.मनोज प्रधान, रामसहोदर राजपूत, ब्रगभान राजपूत, राम अवतार राजपूत, आसाराम टेलर, रामू कोटेदार, बलराम ठेकेदार आदि ने अहम भूमिका निभाई….
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा