वर्तमान प्रधान खलक अहिरवार गौरहरी गरीब जनता का पैसा छीनकर मधुबालाओ पर विकास करते हुए..
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही कोरोना काल में धज्जियां…
बीमारियों को देंगी दस्तक …
कोरोना की हो सकेगी एन्ट्री…
अपनी-अपनी ढपली अपना अपना राग यह कहावत तो आप लोगों ने सुनी ही होगी …ऐसा ही मंजर जनपद महोबा के विकासखंड चरखारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गौरहारी में देखने को मिलता है….
कुछ समय पहले जो ग्राम पंचायत महोबा जनपद के विकास कार्यों में अग्रणी था और समाचार पत्रों की प्रमुख हेडलाइंस के रूप में उभरा था वही ग्राम पंचायत आज खून के आंसू रो रहा है…..
ग्राम पंचायत में मंदिर प्रांगण से लेकर बारात साला तक मलबा जमा है एवं गांव के चारों ओर भरमार गंदगी का बोलबाला है जो बीमारियों को दस्तक देने के लिए उपयुक्त है….
विधानसभा चरखारी के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम पंचायत को विधायक जी ने विकास कार्यों के लिए गोद ले रखा है किंतु इस ग्राम के विकास का निरीक्षण करने नहीं आए…
एक कहावत और सुनी होगी “”बांझ का जाने प्रसव की पीड़ा””….
इस ग्राम पंचायत के चारों ओर बिखरा पड़ा मलबा ,कूड़ा करकट ,,चहुं मुखी विकास कार्यों को दर्शाता है,,,
बारात शाला में 2-3 दिन पहले गंदगी व कूड़ा करकट भरा पड़ा था वहीं दूसरी ओर बारात शाला के मैदान में चारागाह की तरह चारा उगा हुआ था…
ग्राम पंचायत में 3 सफाई कर्मचारी होने के बावजूद नालियों और जगह जगह गंदगी बिखरी पड़ी है….
नालियों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रतिनिधि महोदय ने 1 लाख रुपए का स्टीमेट तैयार किया…
वहीं दूसरी ओर बारात शाला में एन्टर लॉकिंग सीसी सड़क पर 2 लाख रुपए का खेल खेला गया…
एक ओर जहां विकास विहीन सड़कों का खस्ता हाल है और मलबे व कूड़ा का ढेर है वहीं सफाई का पैसा सफाई के साथ बार बालाओं के साथ प्रधान जी द्वारा भरपूर मनोरंजन कर साफ किया जा रहा…..
बारात शाला में 4 पंखे लगे हैं जो देखने में मनमोहक झांकियां दर्शाता है मानो सामने बार बालाएं हों और मधुबालाओं के बिना हिले ही रस में मग्न मयखाने से आया साकी मय के नशे में मद यह समझ लेता है कि…”” अभी रात बाकी बहुत ही पड़ी है सुबह होते ही कहां जाइयेगा””… ..!!!!
किंतु गर्मी में राहत प्रदान करने में असफल सिद्ध साबित हो रहा यह मंजर अलताफ रज़ा की ग़ज़ल की याद दिलाता है….””इश्क और प्यार का मजा लीजिए, थोड़ा इंतजार का मज़ा लीजिए….
प्रधान महोदय का हौसला बुलंद है, जो बार बालाओं के साथ भरपूर मनोरंजन कर रहे….!!!
बारात में शामिल लोगों ने जब प्रधान जी से जब दूरभाष यंत्र द्वारा बात की तो महोदय जी ने बताया कि चारों पंखे खराब हो गए हैं….इस प्रकार गुणवत्ता विहीन बारात शाला में बारातियों को भीषण गर्मी में गम्भीर समस्या से जूझना पड़ा…
इस विषय में जब खबर महोबा के जिला संवाददाता दिनेश राजपूत ने दूरभाष यंत्र द्वारा सूचना दी तो महोदय ने कहा यह मेरी पंचायत है,”मैं जैसा चाहे करूं आप सिखाने वाले कौन होते हैं,”…