गरीब मजदूर महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया
सालट, चरखारी, MAHOBA NEWS। महोबा जिले के सालट गांव में गरीब मजदूर महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया।
खबर महोबा जिले के कोतवाली चरखारी के सालट गांव की है जहां ज्ञान कुंवर पत्नी जियालाल अपने खेतों में काम कर रही थी तथा उसका पति दूसरी जगह बकरियां चरा रहा था। तभी गांव का एक व्यक्ति दयाराम काछी पुत्र खिलायिंया शराब के नशे में महिला के पास आया। और जिया लाल के बारे में पूछने लगा। महिला ने बताया कि उसका पति बकरियां चराने गया है तब शराब के नशे में धुत दयाराम ने महिला के साथ गाली गलौज की उसके बाद कुल्हाड़ी के डंडे से मरना शुरू कर दिया और उसके बाद जबरजस्ती दुष्कर्म किया। जब दयाराम ने महिला को पकड़ा तुम महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर पास के खेत में काम कर रहा तेज सिंह राजपूत दौड़ कर महिला के पास आया। तेज सिंह राजपूत को देखकर दयाराम भाग खड़ा हुआ। महिला ने सूपा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की जहां उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तब महिलाओं ने महिला ने चरखारी कोतवाली में तहरीर देकर दयाराम के विरुद्ध केस दर्ज कराया है जिसमें दयाराम के विरुद्ध धारा 376 और 323 में केस दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़े
- आपको पता है आपकी प्रेमिका आपसे कितना प्यार करती है. यहां जानें
 - पैसा ही पैसा होगा, जीरो से शुरू करो और लाखो कमाओ, सभी टिप्स एंड ट्रिक के लिए जुड़े
 

