आज विकासखंड पनवाड़ी के भरवारा गांव में खुली बैठक हुई ।
बता दें आज विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत भरवारा मे की गई खुली बैठक जिसमेें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण राजपुत उर्फ (राजू) भैया वा ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) दयाशंकर जैसवाल जी ने ग्रामीणों की समस्यो को सुना। जिसमे सभी प्रकार की समस्याये जैसे किसी की पेंशन आना बन्द हो गयी है, जानवरो की समस्या है राशन कार्ड में नाम नही जुड़ा है आदि प्रकार की समस्याएं सुनी गई और उनका निस्तारण किया गया साथ ही दयाशंकर जैसवाल जी ने ग्रामीणों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जैसें की विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन और गरीब आवास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिनकी मदद से सभी लोगो को लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें…
- Friendship जिसको हम दोस्ती भी कहते है।
- Another form of god – Fathar || भगवान का दूसरा रूप हमारे पिता
- दीपावली मनाने या दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण, कहानियां या मान्यता हैं जानें यहां
खबर महोबा में
दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662