गायों की एक्सीडेंट मे दर्दनाक मौत

सुगिरा, महोबा। ग्राम सुगिरा तीन गायों की एक्सीडेंट मे दर्दनाक व निर्मम मौत, आखिर जिम्मेदार कौन, माननीय आदित्यनाथ योगी के मंसूबों पर पानी फेरते ग्राम प्रधान और सचिव महोबा जनपद में अन्ना जानवरों की आए दिन हो रही है मोते।

बताते चलें मामला ग्राम सुगिरा विकासखंड जैतपुर जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है जहां रात्रि में कोई ट्रक ड्राइवर 3 गायों को रौंदता हुआ चला गया ।गायों की घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई है घटनाक्रम लगभग 3:00 बजे रात्रि का बताया जा रहा है सुबह जब लोगों ने देखा तथा प्रधान का घर नजदीक होने के कारण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेंद्र कुशवाहा ने सुबह आनन-फानन स्वयं ट्रैक्टर लगाकर तथा कुछ लोगों को बुलाकर उनको ठिकाने लगा दिया सवाल यह उठता है की वर्तमान सरकार एवं माननीय श्री आदित्यनाथ योगी एक तरफ गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं प्रधानो व जिम्मेदारों की लापरवाही साफ सामने महोबा जनपद में नजर आती है ।

सभी आधिकारिक वर्ग में भी जानते हैं की वास्तविकता क्या है लेकिन फिर भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं सवाल यह उठता है ऐसे प्रकरणों पर दोषी कौन,खैर देखते हैं इस खबर आधिकारिक वर्ग एवं जिम्मेदारों पर क्याअसर होता है यह तो वक्त ही तय करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top