गालियां देकर जान से मारने की धमकी

KHABAR MAHOBA News

पत्रकार के घर में घुसकर सोते वक्त पत्रकार के साथ मारपीट कर तथा चौपाल पर भद्दी भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए गांव से भागने की दी धमकी—

एक तरफ प्रदेश सरकारों के द्वारा पत्रकारों को सम्मान की बात कहीं जा रही है तो वही दबंग माफिया पत्रकारों का आए दिन शोषण कर रहे हैं, मामला महोबा जिला के ग्राम पंचायत पाठा का है।
पत्रकार जब अपने घर पर सो रहा था अचानक सुबह टाइम दबंग घर पर घुसे और सोते वक्त पत्रकार के साथ मारपीट की, एवं घर से बाहर निकाल कर चौपाल पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी,दबंगों ने कहा तुम बड़ी सच्चाई निकाल रहे हो, मामला यह है कि दिवाली के समय पर रिहुनियां गांव पर जो गोली कांड हुआ था, उस पर पत्रकारों के द्वारा न्यूज़ चलाई गई थी, जिसको लेकर पत्रकार पर हमला कर दिया, पत्रकार ने बताया जो सच्चाई है वह दिखाई गई है, वह भी मेरे द्वारा नहीं अदर पत्रकार पत्रकारों के द्वारा प्रकाशित किया गया है, भरे चौपार पर भद्दी गालियां देते हुए गांव से भाग जाने की बात कही, दबंगों ने धमकी देते हुए कहा अगर आपने इसकी शिकायत किसी से की तो जान से मार देंगे , पीड़ित व्यक्ति पत्रकार एवं संस्थाओं से जुड़ा हुआ एक व्यक्ति सज्जन है पीड़ित पत्रकार ने थाना खरेला पर तहरीर देकर अपने परिवार व अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है, अगर पत्रकारों के ऊपर घर में घुसकर प्रहार किया जाता है, तो आम आदमी का क्या हाल होगा, अब पत्रकार भी नहीं रह रहे सुरक्षित, कभी दबंग माफियाओं द्वारा तो कभी राजनेताओं द्वारा पत्रकारों का शोषण किया जा रहा है, पत्रकार उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इस घटना मामले को लेकर सभी पत्रकार दुखद एवं पत्रकारों पर रोष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top