Breaking NEWS
Thu. Jul 31st, 2025

गुगौरा गांव की सफाई व्यवस्था

 ख़बर महोबा में देखिए एक गांव जिसको इतना साफ सुंदर और आकर्षक बना दिया कि एक पंचवर्शी तो शायद साफ़ सफाई कराने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। गांव है गुगौरा, प्रधान है मनोज राजपूत जो अपनी दबंगई के चलते नहीं करवा रहे हैं दलित बस्ती में सफाई। लोगों में इतना खौफ है कि वह अपनी शिकायत बताने से भी डरते हैं।

आज ख़बर महोबा की टीम जब गांव में कुछ जरूरी काम से पहुंचे तब वहां लोगों ने बताया और पता चला की गांव की महीनों से सफाई नहीं कराई गई है। सड़क पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा है और गड्ढे भी ऐसे जिसमे छोटे बच्चे डूब जाए। सड़क कीचड़ से लबालब है, छोटे बच्चों का तो निकलना ही मुश्किल है। जगह जगह कूड़ा पड़ा हुआ मिला। कुछ गांव वालो ने बताया कि उन्होंने आज तक सफाई कर्मचारी ही नही देखा अपने मौहल्ले में कभी।

गांव की सफ़ाई देख आप भी चौक जायेंगे। देखिए नीचे दिया हुआ वीडियो

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *