गोलियों की बौछार से दहला महोबा का राम कुण्ड बंधानवार्ड

KHABAR MAHOBA News*महोबा*

*गोलियों की तड़तड़ाहत से दहला रामकुण्ड बंधानवार्ड*

*घटना रामकुण्ड बंधानवार्ड महोबा से है …

जहां पीड़ित रितेश के भाई की काफी वर्ष पहले हत्या हो गई थी, जिसमें विद्वान न्यायधीश ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी..!!!,हत्यारा जमानत में कुछ समय पहले ही छूट कर आया था, हत्यारे के सागिर्द आए- दिन ..पीड़ित परिवार को धमकियाँ देते रहे…!!!,पीड़ित की दुकान पर आग भी लगा दी, पीड़ित ने शिकायती पत्र द्वारा प्रशासन को सूचित किया, पर पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई…!!

वहीं बीती रात पीड़ित परिवार के घर आधा दर्जन बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, गोली चलने की आवाज से पूरा मुहल्ला दहल गया…!!महोबा पुलिस फोन उठाने में और मौके में सहायता करने में असमर्थ रही, वहीं पुलिस सहायता 112 डायल बार बार डायल करने पर भी नहीं लगा, वृद्ध मां अपने एक जवान पुत्र को पहले ही खो चुकी थी, बूढ़ी आंखों का बस एक ही सहारा बचा जिसको माँ रात भर छुपाए रखी…!!!

बेबस और बेसहारा लाचार माँ सुबह कोतवाली सदर महोबा में पहुँच न्याय की आस लगाए बैठी है…!!!

वहीं महोबा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आये दिन बड़ीं बडीं घटनाऐं घटतीं रहतीं हैं, बीते साल से अब तक अपराधो का आंकडा आसमान छू रहा है और योगी सरकार के भयमुक्त प्रदेश का सपना महोबा जिले में साकार होते नहीं दिख रहा है, सूत्रो की माने तो मनियादेव चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध है अगर समय रहते कार्यवाही करते तो आज यह वारदात न होती आमजन के बीच सुगबुगाहट में यह भी सुना गया कि मगौड़ी, और जुआ संचालन कर्ता नवाजी रामनगर के गुर्गों ने दिया इस घटना को अंजाम…!!!!

अब देखना यह है कि इतनी बड़ी घटना से शेरे आलम उठा पाते है पर्दा या सदैव की भांति सब शून्य*….!!!!!

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *