KHABAR MAHOBA News
गोवंश की दुर्दशा पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से जुलूस निकाल उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
चरखारी (महोबा) सरकार गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं बनाकर भी धरातल पर गोवंश की दुर्दशा को भ्रष्टाचारियों की वजह से रोक नहीं पा रहे,….
गौशालाओं में व्याप्त अनियमितताओं के साथ मृत गोवंश के निस्तारण में भी घोर अनियमितता बरती जा रही हैं, मृतक गोवंश को खुले में ही फेंक दिया जाता है जिससे आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध एवं संक्रमित बीमारियां भी फैलने का खतरा रहता है,….
बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा 2 दिन पूर्व नगरपालिका के कचरा निस्तारण यार्ड में अनेकों मृतक गोवंश के खुले में पड़े होने की सूचना उप जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को दी गई थी जिस पर उपजिलाधिकारी चरखारी अरुण दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर मृत गोवंश का मौके पर जाकर निस्तारण करवाने के साथ संबंधित को मानक के अनुसार मृत गोवंश निस्तारण के लिए निर्देशित करते हुए मृतक गोवंश के निस्तारण में चूना और नमक भी डालने के निर्देश दिए गए थे,…
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोवंश के साथ दुर्व्यवहार बार-बार हो रहा है, इसलिए वह गोवंश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई चाहते हैं, बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा आज तहसील दिवस में पहुंच कर नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, और उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की कि अगर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही नहीं की जाएगी तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, ….
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा