गौशाला बनने की शासन से की मांग

ग्राम पंचायत बम्होरी काजी पर गौशाला ना बनने पर अन्ना जानवरों से पीड़ित ग्राम वासियों ने, गौशाला बनने की शासन से की मांग

वीर भूमि महोबा- महोबा जिला के कबरई ब्लाक के ग्राम पंचायत बम्होरी काजी पर गौशाला ना होने पर ग्राम वासियों ने अन्ना जानवरों से पीड़ित होकर गौशाला बनने की शासन से की मांग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों पर अन्ना जानवरों के लिए सरकार द्वारा गौशाला बनवाए गए हैं, महोबा जिला के कबरई ब्लाक के ग्राम पंचायत बम्होरी काजी पर ग्राम प्रधान व सचिव और अधिकारियों की अनदेखी के कारण अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं किया गया है ।अन्ना जानवरों से पीड़ित ग्राम वासियों ने, बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में गौशाला बनाए गए हैं पर हमारे गांव पर अभी तक गौशाला नहीं बना है हम रात दिन खेतों पर पहरा देते हैं अन्ना जानवर हमारी लहराती हुई फसल को चट कर रहे हैं हम अन्ना जानवरों से बहुत परेशान हो रहे हैं ,आखिरकार जिले के उच्च अधिकारी हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं।

सभी ग्राम पंचायतों पर सरकार द्वारा गौशाला के लिए लाखों रुपया खर्च किया जा रहा है पर हमारी ग्राम पंचायत पर अनदेखी के कारण अभी तक गौशाला क्यों नहीं बनाई गई है । अन्ना जानवरों से पीड़ित ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से गौशाला बनने के लिए मदद की लगाई गुहार।

महोबा से राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला अध्यक्ष एवं मीडिया खतरों का खिलाडी़ उप संपादक- मुन्ना लाल राठौर की एक रिपोर्ट-

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *