गौशाला होने के बावजूद भी अन्ना पशु सड़क पर
लमोरा, महोबा। महोबा जिले के ब्लॉक जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम लमोरा में गौशाला होने के बावजूद भी अन्ना पशु सड़क पर घूमने को मजबूर हैं।
ख़बर महोबा जनपद के जैतपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम लमोरा की है जहा गांव में गौशाला होते हुए भी अन्ना पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। गांव के गरीब किसान इन जानवरों से वहुत परेशान हैं उनकी फसल अन्ना पशुओं के द्वारा नहीं बच पा रही है।
गौशाला होते हुए भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण गायों को रोड पर घूमना पड़ रहा है। गौशाला में ना कोई पानी की व्यवस्था ना खाने के लिए चारा ना भूसा की व्यवस्था है, ना चरवाहे हैं, ना ही बरसात में गायों के लिए टीन सेट की व्यवस्था है । गांव में 1000 से ज्यादा गाय छुट्टा घूम रही हैं। सड़क पर जानवर होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसको कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। किसान भी परेशान हैं क्योंकि किसानो की फसल चर जाते हैं। गौशाला में चरवाहा होने के बावजूद भी उनकी कोई देखरेख नहीं कर रहा है।