ग्रामीणों एवं किसानों ने अनशन स्थल पहुंच कर दिया समर्थन

जारी रहेगा अनशन

जनक सिंह परिहार द्वारा चलाए जा रहे अनशन का आज दूसरा दिन था। जिसमे गांव के वरिष्ठ किसानों एवं ग्रामीणों ने तन मन धन से समर्थन देने की बात कही। जिसमें आज बाबूलाल विश्वकर्मा, अर्जुन कुशवाहा,ब्रजनंदन तिवारी,हलकांई सेंगर,घचोरो अहिरवार, मंजु गौतम लुहेडी, धन्नी कुशवाहा, छत्रपाल सिंह परिहार, बालकृष्ण विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों एवं किसानों ने अनशन स्थल पिपरा माफ बस स्टैंड पहुंच कर समर्थन दिया। 

सामाजिक कार्यकर्ता जनक सिंह ने कहा है कि वे इन समर्थकों की दम पर यह लड़ाई अन्तिम पड़ाव तक लेकर जाएंगे। जब तक चोरों एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कार्यवाही नहीं करते तब तक यह अनशन अनवरत जारी रहेगा।

उन्होंने जिला आधिकारी महोबा एवं सदर विधायक जी से पुनः विनम्र निवेदन एवं आग्रह किया है कि इस पूरे मामले पर विशेष गौर करें।

पेय जल के लिये नगर पालिका परिषद महोबा का एक और कार्यनामा 

2017 से पहले नगर पालिका महोबा में शुद्ध पेयजल के लिये पानी की टँकी बनी थी। जिससे नगर पालिका में आने वाले जरूरत बन्द लोगों व कर्मचारियों को भी शुद्ध पीने का पानी मिलता था। लेकिन बजट का बन्दर बाँट करने के उद्देश्य से नगर पालिका में बनी पानी की टँकी शोफीस बनी हुई हैं यदि उसको सही करने में अनुमानित 30000 हजार रुपये 1 वर्ष में लगता।

 लेकिन गोल माल करने के उद्देश्य से पानी के 15 – 20 कैंम्पर प्रतिदिन मंगाये जाते है साफ प्रतीत होता हैं कि 20*20= 400 प्रतिदिन 30 *400 =12000 रुपये एक माह के तो 12 * 12000 मतलब 144000 एक वर्ष तो चार वर्ष में 144000*4=576000 रुपये और इसमें से 30000 *4 =120000 रुपये 576000-120000=456000रुपये का खेले कैसे हो पाता और यदि पानी की टँकी सही हो जाती तो नगर पालिका परिषद महोबा को अपने बजट से लगभग 456000 रुपये का घाटा नही होता औऱ सभी को पेयजल शुद्ध पानी मिल जाता है पानी के बहाने से नगर की जनता की आंखों में धूल झोंकने का जो काम किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *