ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर ₹100000 रिश्वत मांगने का आरोप

जनप्रतिनिधि द्वारा की जा रही शासन के आदेशों की अवहेलना…

जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैथौरा का यह मामला सामने आया है जिसमें कैथौरा ग्राम पंचायत के दबंग प्रधान जी पेशेवर नेता जी हैं….
नेताजी अपनी ग्राम पंचायत में किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते चाहे शासनादेश ही क्यों ना हो….
इस संबंध में एक कहावत याद आती है जिसकी लाठी उसी की भैंस…..
प्रधान जी की पहुंच ऊपर तक है तभी तो सभी शासनादेशों की अवहेलना की जा रही है यहां तक कि प्रधान जी के कान में जूं तक नहीं रेंगी….
विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कैथौरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जी के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप ओं की बौछार कर दी ग्रामीणों ने प्रधान जी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को निरस्त कराने में भरपूर प्रयास किया.…..
जब राशन की दुकान ग्राम पंचायत कैथौरा से लगभग 8 किलोमीटर दूर महुआ बांध के राशन की दुकान पर सम्मिलित कर दिया तो ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला…..
ग्रामीणों का कहना है कि राशन प्राप्त करने के लिए 6 से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत महुआ बांध जाना पड़ता है जिससे बूढ़े बुजुर्ग व्यक्तियों को समस्या का सामना करना पड़ता है….
इस संबंध में सभी ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर समाधान दिवस में तहरीर देकर के अपनी व्यथा सुनाई इस पर संबंधित अधिकारियों ने आनन-फानन में आकर फरमान जारी कर दिया , …

अधिकारियों के समक्ष राशन की दुकान के विषय में खुली बैठक तथा वोटिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें सिकान्ती पत्नी देवेंद्र राजपूत के पक्ष में प्रस्ताव पारित हुआ इस पर संबंधित अधिकारियों ने भी अपनी मोहर लगा दी लेकिन प्रधान जी ने इस पक्ष को अपने हाथ में ना जान कर अपने दायित्व से मुंह मोड़ लिया और कागजी कार्यवाही पर हस्ताक्षर नहीं किए…
इस विषय में एक और कहावत याद आती है….
 बाप बड़ा ना मैया सबसे बड़ा रुपैया…
इस संबंध में प्रधान जी को जब लाभ होता नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने कागजी कार्यवाही पूरी होने से पहले अपनी कलम रोक दी…
ग्रामीणों ने प्रधान जी के ऊपर 1 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की प्रधान जी कहते हैं कि यदि जनता अपने हित में राशन की दुकान चाहते हैं तो मुझे ₹100000 दें तभी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *