ग्राम पंचायत में डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का हुआ छिड़काव
मझलवारा, महोबा। ब्लॉक कबरई के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझलवारा में चलाया जा रहा अभियान जलभराव वाले क्षेत्र किए गए चिन्हित सतर्कता एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव ठंड के मौसम आने तक किया जाता रहेगा ग्राम को डेंगू मुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने अपनी कमर कस ली है। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, के प्रकोप को रोकने के लिए एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव ग्राम पंचायत के जलभराव वाले क्षेत्रों मैं किया जा रहा है। ग्राम प्रधान पूरनलाल श्रीवास उर्फ गंगोली ने बताया की डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बिमारी से निपटने के लिए ग्राम पंचायत में साफ- सफाई कराई जा रही है हीरालाल सफाई कर्मी द्वारा और ग्राम के जागरूक लोगों द्वारा काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत में मच्छर जनित रोगो जैसे -डेंगू चिकनगुनिया व मलेरिया आदि को लेकर सतर्क है ग्राम स्तर पर इन रोगों के प्रति जागरूकता लाने व आपातकाल स्थिति में सक्रिय रहने के लिए कहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मच्छर जनित रोगों के इलाज की सुविधा है मच्छरों के बचाव के लिए घर की साफ सफाई रोजाना करे घर के किसी भी हिस्से में पानी जमा न होने दें सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें बच्चों को पूरे कपड़े पहनाए ,घर के बाहर गंदगी व जलभराव ना होने दें ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा प्रतिदिन लोगों को जागरूक किया जा रहा, ग्रामीणों को डेंगू ,चिकनगुनिया मलेरिया के प्रति सावधानियां बरतनी चाहिए।