चरखारी विकास खण्ड के सभागार कक्ष में की गई मनरेगा की समीक्षा बैठक

By khabarmahoba.in Mar 24, 2023

KHABAR MAHOBA News
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत की गई ,(मनरेगा) की समीक्षा बैठक…

अब हर गांव का होगा विकास…

विकास के पथ पर चल पड़ी अधिकारियों की टोली…

राष्ट्रीय एवं राज्यीय स्तर से लेकर क्षेत्र पंचायत के हर क्षेत्र में होगा भव्य विकास-क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख)

अनदेखा नहीं किया जायेगा कोई भी कार्य- ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि

विकास खण्ड के हर ग्रामीण तबके में , कोने कोने में होगा विकास- विकास खण्ड अधिकारी

क्षेत्र के विकास के लिए विधानपरिषद एवं सरकार की रूप रेखा के अनुसार भरसक प्रयास किया जायेगा- जिलाध्यक्ष एवं एम. एल. सी. जीतेन्द्र सेंगर…

सरकार की गतिविधियों के अनुरूप विकास के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अधिकारियों से लेकर नेताओं ने भी कमर कस ली है…

विकास के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सभी पदाधिकारी गण मैदान में उतर चुके हैं…

पिछड़े क्षेत्रों में विकास के माध्यम से रोजगार देने तथा पलायन की रोकथाम के लिए सराहनीय कदम उठाने में तत्परता वर्ती जा रही है…

ऐसा ही सराहनीय कदम जनपद महोबा के विकास खण्ड चरखारी के विकास खण्ड सभागार में किया गया! जहाँ पर उपस्थित गणमान्य सुभ चिंतकों ने अपने विकास खण्ड के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने की ठान ली है…

विकास खण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में सभी ग्राम पंचायत सदस्यों एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ, समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया…

यह समीक्षा बैठक ब्लॉक प्रमुख सीमा जयराम कुशवाहा की अध्यक्षता में की गई। इस समीक्षा बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत अपने क्षेत्र के विकास के साथ ग्रामीण तबके के क्षेत्र के पलायन को रोकने एवं सरकार की मंशानुरूप उन्हें रोजगार मुहैया कराये जाने का प्रावधान रखा गया…

इस समीक्षा बैठक में सभी प्रतिनिधियों से परामर्श लेते हुए जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख ने अपने क्षेत्र को जिले में विकास की अग्रणी भूमिका में लाने की सपथ दिलाई…

इस बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख- सीमा जयराम कुशवाहा जी, खण्ड विकास अधिकारी – सौम्या आलोक जी, अकाउन्टेंट- उमा कान्त रत्नाकर जी, ए. पी.ओ. जीतेन्द्र सेंगर जी, एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आकाश कुमार जी एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे…

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

नीरज राजपूत (संपादक खबर महोबा)

8009072450,9695981028

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *