पूरी ख़बर देखने के लिऐ वीडियो देखें
महोबा जनपद के थाना क्षेत्र पनवाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम जखा में 16 अक्टूबर 2021 रात्रि लगभग 8:00 बजे अभियुक्त ब्रजनंदन पुत्र श्यामलाल, दीनदयाल पुत्र बृजनंदन एवं नवल पुत्र ब्रजनंदन ने मिलकर अवधेश कुमार उर्फ बाबू की 315 बोर रिवाल्वर से गोली मारकर की हत्या।
16 अक्टूबर की रात्रि लगभग 8:00 बजे अवधेश कुमार उर्फ बाबू अपने खेत से घर आ रहा था
तभी अभियुक्त ब्रजनंदन पुत्र श्यामलाल दीनदयाल पुत्र बृजनदन एवं नवल पुत्र ब्रजनंदन ने जमीनी विवाद के चलते अवधेश कुमार को ललकार कर जान से मारने की धमकी दी तभी प्लानिंग के अनुसार नवल पुत्र बृजनंदन में 315 बोर के रिवाल्वर (जोकि अवैध रूप से रखा हुआ था )उससे गोली मारकर हत्या कर दी
इस घटना की लिखित रूप से तहरीर थाना प्रभारी पनवाड़ी को दी गई जिसमें प्रार्थिया रामदेवी पत्नी विश्वनाथ( अवधेश की माता) ने बताया कि उसी वक्त मै और मेरा देवर( अवधेश का चाचा )अपने पुत्र को लेने वही पास पहुंचने ही वाले थे की झगड़ा गंभीर हो गया और नवल पुत्र ब्रजनंदन ने मेरे पुत्र की गोलीमार हत्या कर दी।
ई-रिक्शा की बैटरी चोरी
महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हुए 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस नहीं आई
कुलपहाड़
कोतवाली क्षेत्र का सुगिरा चोरों का गढ़ बन गया है ग्राम सुगिरा में रात्रि में ई-रिक्शा से चोरों ने बैटरी चोरी कर ली गांव का मोहन कुशवाहा बेहद गरीब व्यक्ति है उसने कर्ज लेकर 2 माह पूर्व एक ई रिक्शा खरीदा था शुक्रवार रात्रि में वह नई बस्ती में ई-रिक्शा खड़ा कर घर मे सो गया रात्रि में चोरों ने उसके ई रिक्शा से बैटरी निकाल ली घटना से परेशान मोहन ने इसकी शिकायत कुलपहाड़ थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने बैटरी खोजने का भरोसा दिलाया है। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद पुलिस चोरी के घटनास्थल पर देखने तक नहीं गई ।