जल निगम ने पानी सप्लाई रोक कर जनसंख्या कम करने का उठाया ज़िम्मा

By FREE THINKER Jul 16, 2022
मंडलायुक्त महोदय दिनेश कुमार सिंह को बताई पानी की समस्या, समाधान करने का मिला आश्वासन

कुलपहाड़ – ग्राम मुढारी में बीते 20 दिन से जल निगम की मनमानी व घोर लापरवाही के चलते जैतपुर फिल्टर में फुकी पड़ी मोटर को सही ना कराने के कारण गांव में भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया जिसके चलते महिलाओं को रात्रि में भी सोना मुनासिब नहीं हो पाता और ग्रामवासी 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करके पानी का बंदोबस्त करने में रात दिन पसीना बहाने को मजबूर है। जिससे परेशान व वाजिब होकर आज 50 से ज्यादा महिलाओं एवं पुरुषों व उनके साथ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सदस्यों ने तहसील के बाहर व अंदर परिसर में हुंकार भरते हुए प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी महोदय कुलपहाड़ को ज्ञापन देने पहुंची लेकिन मौके पर उप जिलाधिकारी महोदय के ना मिलने व प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि आज ही मण्डलायुक्त महोदय ग्राम सतारी में खुली बैठक करने आए हुए हैं। एवं उन्हीं के साथ में उप जिलाधिकारी महोदय भी है।तब ऐसी स्थिति में सभी महिलाएं कुलपहाड़ स्थित गौदी चौराहा पहुंचकर सड़क पर एकत्रित हो गई और जैसे ही मंडलायुक्त महोदय दिनेश कुमार सिंह भ्रमण कर रोड से निकले तो महिलाओं ने हाथ दिखा कर उनको रोक लिया और उनका घेराव कर लिया और उन्हें अवगत कराया की एक माह पहले आपके मुढारी आगमन पर आपको प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया था कि गांव कि सबसे बड़ी व जटिल समस्या पानी है। जिसका आप निस्तारण कर दीजिये लेकिन जब से आप गये तभी से जल निगम पानी मुहैया करवाने में असमर्थ है। क्योंकि जल निगम के अधिकारी ना ही किसी का फोन उठाते यहाँ तक की सभी सम्बंधित अधिकारी बजट ना होने की बात बोलते है। ठीक आज भी उन्हें पानी के भीषण जल संकट के बारे में बताया और कहा कि अगर कल तक गांव में पानी नहीं आएगा तो सभी महिलाएं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाकर चक्का जाम कर देंगी और फिर भी समस्या नहीं सुलझी तो अन्न – जल त्याग कर तहसील परिसर में बैनर तले प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेगी ऐसा लिखित ज्ञापन मुढारी के ग्रामवासियो व महिलाओ ने उपजिलाधिकारी महोदय व मण्डलायुक्त महोदय चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा को सौपा है।

KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *