जिला प्रशासन से त्रस्त, आर टी आई कार्यकर्ताओं तथा किसान यूनियन ने दिया संयुक्त रूप से धरना

KHABAR MAHOBA News
आज महोबा सदर तहसील में जब गया तो वहां देखा कि जिला प्रशासन से त्रस्त होकर क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन चल रहा है ,

महोबा शहर के आरटीआई कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन श्री जीवन चौरसिया जी तथा हलधर किसान यूनियन के महोबा मीडिया प्रभारी श्री राजेश द्विवेदी जी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ,

पूरा मामला गम्भीरता से पता किया तो ताज्जुब हुआ की लखनऊ में बैठे उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को धरातल पर क्रियान्वयन कराने के लिए भी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है ,

जीवन चौरसिया जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का एंट्री भूमाफिया प्रोजेक्ट जिसपर जिलाधिकारी महोदय महोबा एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही

जबकि सरकार को जाने बाली रिपोर्ट में फर्जी कार्यवाही कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी ,

मैं जिला प्रशासन महोबा एवं तहसील के मुखिया एसडीएम सदर से ही पूछ्ना चाहता हूं कि आप लोगों के द्वारा कितने भूमाफियाओं के खिलाफ सत्यता पर कार्यवाही की उनके नाम सार्वजनिक करें और भूमाफियाओं से कितनी भूमि मुक्त कराई कोई जवाब देगा , इस सरकार में तो सपा से भी ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है ,

इसपर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा क्या जवाब दिया जायेगा जिले का हर नागरिक को अधिकार है पता करने का ,

राजेश द्विवेदी जी जो स्वयं की जमीन जिसपर जिला प्रशासन स्वयं अवैध कब्जा करे है उसे मुक्त कराने के लिए धरना दें रहें हैं इससे ज्यादा अफसोस एवं दुर्भाग्य क्या हो सकता है ,

जिले का मुखिया ही अत्याचारी और भूमाफियाओं की श्रेणी में आता हो ,

गुंडा गर्दी कर एक गरीब ब्राह्मण की जमीन जबरदस्ती कब्जा करे हो और वह गरीब लाचार किसान अपनी भूमि मुक्त कराने के लिए धरना दे रहा है ,

राजेश द्विवेदी द्वारा बताया गया है कि एक जनप्रतिनिधि ने हमें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था बाद में वह भी उल्टी गंगा बहाने में लग गया तो न्याय की आस कहां से करोगे ,

मैं भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई का यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष होने के नाते भ्रष्टाचार एवं भूमाफियाओं से लड़ने वाले बीरो का दिल खोलकर व्यक्तिगत तथा संगठन स्तर से पूर्ण समर्थन करता हूं ,

अगर बहुत जल्द न्याय नहीं दिया गया तथा भूमाफियाओं के खिलाफ धरातल पर कार्यवाही नहीं हुई तो हमारा संगठन इन धरना प्रदर्शन करने वाले भाईयों का समर्थन साथ में बैठकर तथा कन्धे से कन्धा मिलाकर करेगा ,

कियोकि यहां तो सुना है न्याय मांगने तथा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले को ही जेल यात्रा पर भेज दिया जाता है ,

मैं पुनः जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों से विनम्र निवेदन एवं आग्रह कर रहा हूं कि इनको न्याय दो तथा न्याय न देने पर आमरण-अनशन करने के लिए हमें वाद्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की होगी हम किसान बंधुओं की नहीं ,।

जय श्री राम जय योगी सरकार

जय जवान जय किसान

जय जय बुन्देलखण्ड ,

जनक सिंह परिहार

यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष

भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा

तथा

जिला अध्यक्ष।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महोबा
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *