जिले में आकाशीय बिजली का कहर

जिले में आकाशीय बिजली का कहर

महोबा। कोतवाली कुलपहाड़ के बिहार गांव निवासी देवकीनंदन की पत्नी आशा (35) खेत की रखवाली कर रही थी। दोपहर अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

महोबाके बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी के सामने मां शारदा मंदिर के ऊपर वाले घुमत में एक सांग लगी हुई थी जिस पर आज लगभग 4:00 बजे आकाशीय बिजली गिर गई बिजली की तीव्रता इतनी जोर थी की आस पास की बिल्डिंग तक हिल गई पर मां की कृपा से किसी भी प्रकार की जनहानि और नुकसान नहीं हुआ केवल जिस सांग के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी वह सांग का खंबा तोड़ते हुए जमीन में गिर गई कुछ लोगों ने इसे मां का चमत्कार भी बताया क्योंकि जहां पर बिजली गिरती है आसपास का क्षेत्र प्रभावित हो जाता है पर मां की कृपा से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जबकि शारदा मंदिर के नीचे पुलिस के 2 जवान निरंतर बैठे रहते हैं और आसपास सोने चांदी की दुकानों में कई ग्राहक मौजूद रहते है वही आकाशीय बिजली गिरने से किसी को मां की कृपा से खरोच तक नहीं आई।

दूसरी घटना में ब्लाक जैतपुर के ननवारा गांव निवासी मलखान सिंह की पत्नी रामकुमारी (45) खेतों में बकरी चरा रही थी। बारिश से बचने के लिए वह बकरियां लेकर पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। तभी बिजली गिरने से तीन बकरियों मर गईं। वह रामकुमारी गंभीर रूप से झुलस गई। एक अन्य घटना में खेरा गांव निवासी इंद्रजीत (48) खेत पर भैंस चरा रहा था। तभी बिजली की चपेट में आने से झुलस गया।

कस्बा बेलाताल के मुख्य मार्ग में तेज आंधी के चलते सड़क पर पेड़ टूटकर गिरने से आवागमन ठप हो गया। देर शाम तक ग्रामीण पेड़ को हटाने में जुटे रहे। वहीं उपकारागार के बाहर खड़ा नीम का पेड़ फट गया।

आंधी और तेज बारिश होने से लाइन में खराबी आने से शहर के गांधी नगर, कूच वाली गली, भटीपुरा, मकनियापुरा, हवेली दरवाजा, बड़ी हाट, शेखू नगर समेत आधे शहर की बिजली गुल रही है, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top