*जैतपुर महोबा – दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म*
*थाना पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाही पीड़ित पहुंचा क्षेत्राधिकारी कार्यालय*
जहां एक तरफ सूबे की सरकार नारी शक्ति अभियान चलाकर नारी सशक्तिकरण के लिए जोर देते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने के कार्य में अथक प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी मशीनरी इन सभी मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है ताजा मामला थाना कुलपहाड़ अंतर्गत ग्राम मंगरोल कला का है जहां पर एक दलित नाबालिग युवती का 1 सप्ताह पहले अपहरण हो गया था मां बाप ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने तफ्तीश कर लड़की और आरोपियों को गिरफ्तार किया दुर्भाग्य की बात है कि नाबालिक लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया एवं पकड़े गए आरोपियों को रिहा कर दिया गया पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई माता पिता को न्यायालय के द्वारा लड़की सुपुर्द की गई जब लड़की अपने माता पिता के पास पहुंची तो उसने अपनी सारी आपबीती बताई ग्राम का निवासी बाल किशन पुत्र कमला ने क्षेत्र अधिकारी कुलपहाड़ उमेश चंद्र को शिकायती पत्र देते हुए बताया की घटना दिनांक 13 अप्रैल 2022 को रात्रि समय लगभग 11:00 बजे छोटू उम्र 18 वर्ष पुत्र बंटू उर्फ मोहन लाल निवासी मांगरोल कला घर की पट्टी चढ़कर पीड़ित के मकान में घुस आया एवं उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर घर में रखे ₹100000 और बड़ी पुत्री का जेवर पुत्री के साथ ले गया रात में तकरीबन 12:40 बजे पीड़ित जागा तो पुत्री व ₹100000 गायब थे तब उसको संदेह हुआ छोटू पुत्र बंटू मोहन लाल प्रजापति बच्ची को भगा ले गया पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम निवासी अर्जुन राजपूत पुत्र रघुनाथ पूर्व प्रधान उसकी पुत्री को भगा ले जाने के षड्यंत्र में सम्मिलित है जिसकी शिकायत पुलिस चौकी जैतपुर में की गई एवं थाना कुलपहाड़ में भी की गई लेकिन फिर भी उसको कहीं न्याय नहीं मिला पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसे ही डाट कर भगा दिया गया उधर क्षेत्र अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करा कर वैधानिक कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
KHABAR MAHOBA News