जैतपुर (महोबा) नमामि गंगे एडीएम ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया–
महाराजा छत्रसाल की ऐतिहासिक नगरी जैतपुर में मेले का किया गया आयोजन एवं ऐतिहासिक दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों की कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र, दिल्ली की महिला पहलवान ने हरियाणा की पहलवान को हराया
एडीएम महोबा ज़ुबैर बेग ने डीएम के गुटखा छोड़ो अभियान में जुड़ने की लोगों ने की अपील
ऐतिहासिक दंगल का आयोजन हुआ है। जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने भी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी, महोबा नमामि गंगे जुबेर बेग ने फीता काटकर शुभारम्भ किया । दंगल का मुख्य आकर्षण महिला पहलवानों की कुश्ती रही। इस मौके पर एडीएम जुबैर बेग ने जिलाधिकारी, महोबा मनोज कुमार का संदेश बताते हुए दंगल में मौजूद ग्रामीणों से गुटखा छोड़ने की अपील की और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बढ़-चढ़कर कर लोगों को जागरूक करने अपील एडीएम नमामि गंगे ने की है।
ग्राम पंचायत और मेला समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से मेले का आयोजन होता चला रहा है जिसके तहत भव्य ऐतिहासिक दंगल का भी आयोजन होता है। आज इस ऐतिहासिक दंगल का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग द्वारा फीता काटकर किया गया। दंगल का उद्घाटन करने पहुंचे एडीएम नमामि गंगे का ग्राम प्रधान जैतपुर छोटेलाल, समाजसेवी मौला बख्श और मेला समिति द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया।जिसके बाद दंगल के आयोजन की परंपरा का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहली कुश्ती मथुरा के पहलवान रविदास और अमित पहलवान गोरखपुर के बीच हुई। इस रोमांचक कुश्ती में मथुरा के पहलवान ने गोरखपुर के पहलवान को पछाड़कर जीत हासिल कर ली तो वही दंगल में सबसे अहम महिला पहलवानों की कुश्ती हुई जिसमें दर्शक इस उसी को देखकर दंग रह गए। दोनों महिला पहलवानों ने एक दूसरे के साथ बेहतर दांवपेंच से कुश्ती लड़ी। दिल्ली की महिला पहलवान राधिका और अंशु हरियाणा के बीच हुआ मुकाबला देख मौजूद अधिकारियों ने भी दंगल प्रतियोगिता की प्रशंसा की। इस रोमांचक कुश्ती में दिल्ली की महिला पहलवान राधिका ने जीत हासिल की है। इसके आलावा बेलाताल के मुनीम और कैथोरा लोकेंद्र के बीच भी मुकाबला हुआ जो बराबर में छूटा। लखनऊ के पहलवान छोटू फिरोजाबाद के पहलवान नूनू के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। 10 मिनट तक चली यह कुश्ती भी बराबर में छूटी। क्षेत्रीय पहलवानों ने भी अपना हुनर दिखाया और बेहतरीन कुश्ती लोगों को देखने को मिली। इस कुश्ती में बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश के पहलवानों ने भी भाग लिया है। 2 दिनों तक चलने वाले इस दंगल का समापन 28 जनवरी को पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह द्वारा होना है। आज कुश्ती आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे एडीएम नमामि गंगे ज़ुबैर बेग ने कहा कि बुंदेलखंड का कुश्ती सबसे बेहतर खेल है। और यहां के क्षेत्रीय पहलवानों सहित अन्य पहलवान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसमे आगे बढ़े यही कामना है। उन्होंने इस दौरान जिलाधिकारी के संदेश और उनके अभियान को आगे बढ़ाते हुए मौजूद ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिलाधिकारी मनोज कुमार गुटखा छोड़ो अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनका यह संदेश मेरी तरफ से भी है कि सभी लोग गुटखा छोड़ें सेहतमंद रहे ताकि उस गुटके से होने वाले तमाम विकारों से छुटकारा मिल सके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक रहे। गुटखा खाने की आदत को पूरी तरीके से समाप्त करना है। अपर जिलाधिकारी ज़ुबैर बेग को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान ग्राम प्रधान छोटेलाल और पूर्व प्रधान मौला बक्स ने किया। दंगल देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। दंगल का संचालन चर्चित पहलवान कालीघटा और घनघोर घटा ने किया है। इस मौके पर संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान, मेला समिति अध्यक्ष कामता कुशवाहा ग्राम पंचायत सदस्य गोविंदास रैकवार कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी बीरेन्द्र प्रताप जैतपुर चौकी प्रभारी विनोद सिंह,राजकुमार सिंह दीवान हैंड कांस्टेबल सहित अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।
KHABAR MAHOBA News