*जैतपुर महोबा – नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर का कस्बा जैतपुर में हुआ भव्य स्वागत*

*जैतपुर महोबा – नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर का कस्बा जैतपुर में हुआ भव्य स्वागत* 

कुशल संगठक शिल्पी,भाजपा के यशस्वी, जनप्रिय, अद्वितीय व्यक्तिव, स्वच्छ क्षवि के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष एवं नव निर्वाचित MLC विधायक जितेन्द्र सिंह सेंगर के विधान परिषद सदस्य बनने के उपरांत जैतपुर नगर में प्रथम आगमन पर उनका अभूतपूर्व,भव्य स्वागत किया गया,नगर की सीमा पर गाड़ियों के काफिले के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं नगर के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया गया, इसके बाद नगर में जगह जगह फूलमालाएं पहनाकर एवं मिष्ठान खिला गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया, साथ ही आधा दर्जन स्थानों पर तुला दान कर स्वागत किया, श्री सेंगर जी की लोकप्रियता की मिसाल उस समय देखने को मिली जब विपक्षी दलों के लोगों ने भी आगे आकर माल्यार्पण कर जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। 
किसान, व्यापारी, गरीब,अमीर, मजदूर सभी वर्गों के के लोगों द्वारा किया गया अभिनंदन,स्वागत ऐतिहासिक रहा। 
जैतपुर के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह सेंगर का जैतपुर में पहली बार आगमन पर हुआ भव्य स्वागत ।
 जगह जगह भाजपाई कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया सैकड़ों की भीड़ ने अपने चहेते नेता को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए जनता सड़कों पर उतरी देर शाम को जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह सेंगर का काफिला जैसे ही जैतपुर कस्बा के समीप पहुंचा लोगों ने फूल मालाओं का हार पहनाकर स्वागत किया जैतपुर के दर्जनों स्थानों पर सम्मान समारोह आयोजित किए गए सम्मान समारोह में लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी महेंद्र द्विवेदी ,शशि भूषण रिछारिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ कौशल सोनी, प्रिंस खटीक, राम भरोसी, रमेश मिश्रा, विपिन ,योगेश चोबे,उमाशंकर मिश्र, अरुण मिश्रा, भगवतशरन सुल्लेरे, प्रवीण सेठ, आदि लोगो ने भव्य स्वागत किया गया भाजपा के पदाधिकारी महेंद्र द्विवेदी ने स्वागत के साथ साथ जैतपुर में कई वर्षों से नगर पंचायत की मांग को देखते हुए जीतेंद्र सिंह सेंगर को ज्ञापन सौंपकर जैतपुर की समस्या से अवगत कराया जल्द ही नगर पंचायत कराने की मांग की इसके बाद शशि भूषण ने अपने आवास पर जीतेन्द्र सिंह सेंगर का फलों से तुला दान किया समाजसेवी इंद्रपाल रिछारिया के द्वारा राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ कराया गया जीतेंद्र सिंह सेंगर बाबूलाल अहिरवार के द्वारा फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया गया इसके अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर कौशल सोनी ने अपने आवास पर एक सैकड़ा कार्यकर्ता के साथ विधान परिषद सदस्य जितेन सिंह सेंगर का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान एवं स्वागत किया और आवास पर 51 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की गई जीतेंद्र सिंग सेंगर ने संबोधन में कहा कि जो आप लोगों ने मान सम्मान मुझे दिया है इसे मैं कभी नहीं भूल सकता और जैतपुर की ग्रामीणों की जो समस्या है उसे मैं पूरा करने की कोशिश करूंगा और आगे जैतपुर कस्बे में विकास नजर आएगा शानदार सम्मान समारोह में अपने कार्यकर्ता व जैतपुर कस्वा बासियो का आभार प्रकट किया।
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *