ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर धवल नाले का लिया संज्ञान

By FREE THINKER Aug 13, 2021

 जैतपुर (महोबा) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुदन अब्दुल्ला ने जाकर धवल नाले का किया निरीक्षण ख़बर महोबा का हुआ असर 4 दिन पहले खबर प्रकाशित की गई थी खबर को देखते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलपहाड़ ने मौके पर पहुंच कर लिया संज्ञान ।

सिंचाई विभाग की तरफ से वर्षा ऋतु के पहले लाखों रुपए खर्च करके धवल नाला को साफ किया गया था। लेकिन बरसात के एक ही पानी ने धवन नाले को चोक कर दिया था लेकिन आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलपहाड़ ने जाकर मौके पर देखा । धवन नाला पूरी तरह साफ सुथरा पड़ा हुआ था मौके पर एसडीएम कुलपहाड़ अरुण दीक्षित साथ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुदन अब्दुल्ला दोनों रहे मौके पर उन्होंने धवल नाला फाटक के संबंध में सिंचाई विभाग एक्सियन से वार्ता की वार्ता के दौरान उन्होंने उन्होंने धवल नाला की पट्टी देखी पट्टी को देखकर धवन नालों के फाटक में स्पेच कम होने के कारण सिंचाई विभाग के एक्सईएन से बात कर उसे तोड़ने का आश्वासन मिला जिससे कि धवल नाला से सीधा पानी बेला सागर तालाब पर आ सके और बेला सागर तालाब लबालब भर जाने से जिससे कि किसान भाइयों को सिंचाई करने में आसानी हो सके। साथ में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत भी रहे मौके पर मौजूद!

ये भी पढ़ें…

          खबर महोबा में

दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662

Related Post