Breaking NEWS
Mon. Oct 13th, 2025

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज हुआ इंफेक्शन ग्रस्त

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज हुआ इंफेक्शन ग्रस्त

डॉक्टर बंगाली चला रहा चांदसी अस्पताल के नाम से क्लीनिक

पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बैदो गरौली में डॉक्टर बंगाली के इलाज से एक मरीज हुआ इंफेक्शन ग्रस्त

 का मामला प्रकाश में आया मरीज बैदो गरौली निवासी वीरेंद्र पुत्र कमलाकांत पटेरिया को बुखार महसूस हुआ तो उसने बैंदो मैं चल रहा चांद सी अस्पताल में उसने बुखार का इलाज कराया तो वही डॉक्टर ने उसे बोतल लगाकर और गोलियां देकर उसका इलाज किया मगर बुखार में सुधार ना होने पर बंगाली डॉक्टर मरीज को 4 दिन भर्ती किए रहा हालत में सुधार न होने पर मरीज का छोटा भाई धीरेन्द्र पटैरिया उसे पनवाड़ी एक प्राइवेट अस्पताल ले गए वहां सुधार ना होने पर मरीज को झांसी की सलाह दी गई मरीज के परिजन उसे झांसी के एक जाने-माने डॉक्टर के यहां ले गए जहां उसका इलाज किया गया लेकिन शरीर में इंफेक्शन होने से झांसी के एक डॉक्टर ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दी तो मरीज के परिजन उसे कानपुर ले गए उसे एक अस्पताल भर्ती किया गया 15 दिन बाद उसकी हालत में सुधार हुआ लेकिन मरीज के परिजन ने डॉक्टर बंगाली पर आरोप लगाया कि इलाज सही नहीं किया जिससे उसे पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया कानपुर इलाज कराने में 2 लाख रुपए खर्च बताया गया मरीज के परिजनों ने महोबा जनपद के उच्च अधिकारियों की चौखट पर डॉक्टर बंगाली के खिलाफ गलत इलाज करने की शिकायत की बात कही 

जब इस संबंध में ,सी एम ओ ,से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगा

रिपोर्टर जतन सिंह महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *