टीका ही मात्र एक उपाय

ग्राम पंचायत मुढारी में टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण

एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है कोविड संक्रमण। जनपद में  एक्टिव केस की कुल संख्या 42 है।यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है, अतः इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है।अतः इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं।सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।  

डीएम मनोज कुमार ने विकासखंड जैतपुर के ग्राम पंचायत मुढारी में टीकाकरण कैम्प के निरीक्षण के दौरान कहीं।इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रांगण में मौजूद लोगों की राशन, पानी, आवास, बिजली, पेंशन, ओलावृष्टि में हुए नुकसान आदि से सम्बन्धित समस्याएं सुनीं तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लोगों की प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और तुरंत आवश्यक कार्रवाही की जाए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बारिश, ओलावृष्टि के कारण जो हुई है उसका आंकलन कर लिया गया है।क्षति पूर्ति देने की कार्रवाही चल रही है।जल्द ही प्रभावित सभी किसानों को राहत सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।

      इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव आदि निगरानी समिति के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए कि निगरानी समितियां घर-घर पर दस्तक दें व संदिग्ध लोगों की पहचान करें, टेस्ट कराएं और तुरंत मेडिकल किट उपलब्ध कराएं।इस दौरान उन्होंने लोगों से गांव में निःशुल्क राशन वितरण सम्बन्धी फीडबैक लेते हुए कहा कि कोटेदार सभी पात्र व्यक्तियों को निर्धारित मानक के अनुसार निःशुल्क राशन उपलब्ध कराएं।इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धी को जेल भेजने की कार्रवाही अमल में  लायी जाएगी।आज यहां लगभग दो सैकड़ा तक लोगों को वैक्सीनेट किये जाने पर डीएम ने टीकाकरण टीम के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह यदि कार्य किया गया तो जल्द ही महोबा जनपद के सभी लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा।उन्होंने लोगों से भी अपील की कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करा लें।टीका ही मात्र एक उपाय है जो हमें कोविड महामारी से बचा सकता है।

       निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय, बीडीओ जैतपुर राहुल पांडेय, सूचना सहायक इबादत हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *