ठेकेदार के मन का होगा निर्माण तो सड़क पर सीमेंट तो कम रहेगा ही
भुजपुरा, महोबा।महोबा जिले के पनवाड़ी विकासखंड के भुजपुरा गांव में चल रहा है विधायक निधि से सीसी निर्माण। जिसमें ठेकेदार के मन का निर्माण हो रहा है। अब बेचारे ठेकेदार को मटेरियल भी खरीदना है वर्कर को भी पैसा देना है। तो सड़क पर सीमेंट तो कम रहेगा ही।
ख़बर भुजपुरा गांव की है जहां
घटिया सामग्री और कम सीमेंट से डाली जा रही सीसी, जिससे ग्रामीणों में रोष।
पनवाड़ी विकासखंड के भुजपुरा में हो रहा है निर्माण।
घटिया सामग्री और कम सीमेंट से डाली जा रही सीसी,ग्रामीणों में रोष।ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश।
सरकार की छवि खराब करने पर उतारू हैं ठेकेदार।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा सड़कों को लेकर भारी भरकम धनराशि खर्च की जा रही है जिससे हमारे देश के शहर शहर और गांव गांव तक पक्की और मजबूत,टिकाऊ सड़कें बन सके। लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं चाहते । ठेकेदारों द्वारा ऐसा नहीं हो रहा है ठेकेदार अपनी मर्जी से कार्य करवा रहे हैं। और सभी नियम और कानून को अपनी जेब में रख कर दबंगई से कार्य करवा रहे हैं। तो वही ठेकेदार की कार्यशैली पर ग्रामीण सवाल उठा रहे। तथा ठेकेदार के काम से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार अपनी मर्जी से काम करवा रहा है जिसमें सीमेंट की कमी है तथा और भी कई चीजों की कमी करके कार्य करवा रहा है जिससे सीसी जल्दी ध्वस्त हो जाएगी तथा सरकार के पैसे को ठेकेदार अपनी जेवों में भर रहा है। पनवाड़ी विकासखंड के भुजपुरा का मामला।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत हो रही उजागर
पनवाड़ी। पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत केवलारी बांध की मुख्य नहर में 1 माह पूर्व पटरियों की मरम्मत एवं क्षतिग्रस्त पुलियो को नया बनाने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसमें ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत से क्षतिग्रस्त पुलिया को रंगाई पुताई करा कर टूट-फूट की मरम्मत कर कर नया निर्माण कर दिखाया। और नए निर्माण का भुगतान कर लिया है कनकुआ धबार बम्होरी के क्रॉस रोड पर बनी पुलिया भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।
जो महज पुलियों के परखच्चे उड़ते दिखाई दे रहे हैं। यहां के जागरुक ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्य सपरार प्रखंड झांसी की कार्यदाई संस्था के द्वारा कराया बताया जा रहा हैं।
आज डिगारी आश्रम पचारा मै पच्चीस गाव के लोगो ने क्षेत्रीय प्रत्याशी की माग को लेकर बैठक की जिसमे सभी क्षेत्र के लोगो ने जोरदार आवाज उठाई चरखारी विधान सभा।