डॉक्टर और अधिकारी, ट्रांसफर नीति को दिखा रहे ठेंगा

 🏀🏀🏀🏀 खबर महोबा 🏀🏀🏀🏀

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमानो की ना फरमानी हो रही महोबा जिले में*

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

*जिला अस्पताल में लगभग 14 वर्षों से जमे कई डॉक्टर और अधिकारी, ट्रांसफर नीति को दिखा रहे ठेंगा, खद्दर धारी नेताओं से मिलकर* 

Facebook से पैसा कैसे कमाते है यहां देखे

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️ 

*2007 से जमे हुए है सीएमएस आरपी मिश्रा सहित कई डॉक्टर*, सूत्र

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️

*जिला अस्पताल मैं वर्षों से जमे डॉक्टर लिखते हैं बाहर की दवाएं मरीजों को*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमानो की ना फरमानी कर रहे जिले के अधिकारी तभी तो लगभग 14 वर्ष से जमे बैठे हुए हैं अधिकारी और कर्मचारी जिला अस्पताल में ,वही ट्रांसफर नीति के अंसार कोई भी अधिकारी 3 वर्ष से अधिक जिले में नहीं रहना चाहिए यह आदेश जिले के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने के बाद महोबा जिले की तहसील चरखारी में दिए थे उन्होंने अपने कहा था कि अब वर्षों से जमे हुए अधिकारी और कर्मचारियों को 3 साल से अधिक जिले पर रहने नहीं दिया जाएगा पर इन सभी बातों के उलट महोबा जिले में लगभग 14 वर्ष से जमे डॉक्टर आरपी मिश्रा सीएमएस और डॉक्टर रतमेले सहित ऐसे तमाम जिला अस्पताल में डॉक्टर और अधिकारी ट्रांसफर नीति के विरुद्ध जमे हुए हैं क्योंकि इन अधिकारियों के खद्दर धारी सफेदपोश नेताओं से संबंध बताएं जा रहे है वही इन डॉक्टरों के लगभग तीन बार ट्रांसफर भी हुए हैं फिर भी यह लोग जिला अस्पताल छोड़कर नहीं गए हैं क्योंकि जिले के खद्दर धारी सफेदपोश नेताओं से मिलकर अपने ट्रांसफर रुकवा लेते हैं और जिला अस्पताल में ठाट के साथ बैठकर प्रमोशन में प्रमोशन प्राप्त कर रहे हैं महोबा जिले में और मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वैसे कहने को तो जिले के अधिकारी छोटे-मोटे अधिकारी का ट्रांसफर इधर से उधर कर देते हैं और ट्रांसफर नीति का हवाला देते हैं पर महोबा जिले में ऐसे अधिकारी आज भी जिले के सभी विभागों में ज्यादातर 10 से 12 वर्षों से अधिक जमे हुए हैं*

सूत्रों की मानें तो वर्षों से जमे हुए जिला अस्पताल में डॉक्टर अधिकारी और कर्मचारी जो लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और तो और जिले मैं अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने निवास तक बना लिए हैं साथ- ही अपने निवास में अस्पताल खोल कर प्राइवेट तरीके से प्रेस्टिक कर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखी है अगर जिले के ऐसे अधिकारियों की जांच की जाए जो वर्षों से जमे हुए हैं तो इनके भ्रष्टाचार की पोल खुलकर सामने आ जाएगी

दिनेश राजपूत की खास रिपोर्ट

Related Post