मीडिया की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ श्वेता पांडेय पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर
जैतपुर,महोबा। मीडिया के द्वारा की गई शिकायतों पर उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर का निरीक्षण किया। जिसके दौरान सभी डॉक्टर अस्पाल से गायब मिले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार, ऋषि राजपूत अनुपस्थित पाये गये जबकि विभाग द्वारा बताया गया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश वर्मा छुट्टी पर है। वहीं उप जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे मरीजों से बाहरी दवा लिखे जाने की पूछताछ की तो मरीज द्वारा डॉ.ऋषि का नाम बताया गया।
मरीज ने महंगे दामों की दवा मिलने पर जिलाधिकारी मनोज कुमार को फोन पर अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा को मामले की जानकारी के लिए कहा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया जबकि डॉक्टर ऋषि द्वारा प्राइवेट दवाई मंगवाने के बाद मरीज को बिना दवा बताए ही अस्पताल से चले गये वही मरीजों ने मीडिया के माध्यम से एसडीएम उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ को अवगत कराया। तभी उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ ने मामले को संज्ञान में लिया और तुरंत जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और डॉक्टर ना रहने की एवं मरीजों से बाहरी दवा लिखे जाने की जानकारी ली जिस पर सभी मरीजों ने उप जिलाधिकारी को भी मामले की जानकारी दी निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष , प्रसूता बार्ड, इमरजेंसी कक्ष, लेवर रूम, डिलेवरी रूम,और विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा । उप जिला अधिकारी ने डॉक्टर ऋषि के ऊपर कार्यावाही करने का आदेश दिया और अन्य स्टाफ को निर्देश दिए कि बाहर की दवाएं व मरीजों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया । एसडीएम की इस कार्यवाही से डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
अब लापरवाही करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्यावाही, मरीजों का होगा समय से उपचार – श्रेता पांडेय उप जिला अधिकारी कुलपहाड़