KHABAR MAHOBA News
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों घोटाले प्रतिदिन सामने आते रहते हैं जिन पर सरकार कोई भी सख्त कदम नहीं उठाती….
जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है….
स्वास्थ्य केन्द्रों में कोई उचित व्यवस्था ही नहीं रहती और न ही सरकारी अफसर जांच पड़ताल करते हैं…!!!
डॉक्टर साहब और मेडीकल स्टोर के मालिक मिलजुल कर आम जनता को लूटने का खेल खेलते हैं….!!!
ऐसा ही मामला जनपद महोबा के जैतपुर ब्लॉक का सामने आया है ,जहाँ पर कस्बा जैतपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सरकारी डॉक्टर पी.के.सिंह राजपूत के संरक्षण में अवैध दवाखानों ने लूटमार मचा रखी है…!!!
डॉक्टर साहब को अपने कमीशन के साथ ऊपरी कीमती उपहार अलग से भेंट प्राप्त होते हैं…!!!
इसीलिए मरीजों को अच्छे इलाज के बहाने जमकर बाहर की (मेडीकल स्टोर की) दवाएँ लिखीं जातीं हैं….
और लाचार, बेबस जनता उन दवाओं को खरीदने के लिए मजबूर होती है, आखिर इलाज तो करवाना ही पड़ेगा…!!!
जिस मेडीकल स्टोर की जितनी ज्यादा दवाओं की बिक्री होगी , उतना ही डॉक्टर साहब महोदय को ज्यादा कमीशन भी प्राप्त होगा…!!!
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि साहब का राजनैतिक दलों के साथ गहरा तालमेल है जिस कारण सरकारी अफसरों का डर भी नहीं, इस बात पर एक कहावत याद आती है.. ” सईयां कोतवाल तो डर काहे का “…!!!!
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा