डॉ भीमराव अंबेडकर ने जगाई शिक्षा की अलख दिलाया मौलिक अधिकार

 डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जगाई शिक्षा की अलख दिलाया मौलिक अधिकार

चरखारी। देश के संविधान के शिल्पकार शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी महोबा में मनाई गई  अध्यक्षता डायट प्राचार्य संतोष कुमार सक्सेना ने की।

इस मौके पर साहस साथी मुहम्मद शफीक ने संविधान के मूल्य न्याय बंद होता बंधुता स्वतंत्रता समता सामानता पर विचार रखे, प्रवक्ता अशोक कुमार ने संविधान से हम लोगों को शिक्षा का अधिकार मिलने पर व्यकित का बौद्धिक विकास हुआ, कक्षा के बाहर पढ़ने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के हर व्यक्ति के लिए संविधान लिख दिया।प्रवक्ता जयराम कुटार ने कहा कि संविधान में मिले अराक्षण में प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला है।

इस मौके पर आशुतोष कुमार ,राजू सरोज  रणजीत रंजन , अमित कुमार आदि लोग ने विचार व्यक्त किए। सभी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर प्रकाश डाला उनके  जीवन की घटनाओं को बताया उनसे प्रेरणा लेने के लिए  बताया कि कठिन परिश्रम करने पर कोई भी काम आसानी से हो जाता हैं।

अमन तिवारी महोबा

बसपाइयों ने मनाया भीमराव अम्बेडकर का 66 वां परिनिर्वाण दिवस

महोबा। डा. भीमराव अम्बेडकर के 66वां परिनिर्वाण दिवस यहां के अम्बेडकर पार्क में बसपाइयों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लल्लू निषाद रहे। जबकि अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार ने की।

अम्बेडकर पार्क में परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बसपाइयों ने अपने सम्बोधन में कहां कि बसपा शासन काल में बनाये गये संविधान के तहत कार्य होता था। अन्य सरकारों में न तो विकास कार्य हो सके और न ही प्रदेश में खुशहाली आयी। बसपाइयों ने भाजपा, सपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहां कि इन सरकारों के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार, अपराध बढ़े है। उन्होंने कहा कि बसपा शासन काल में अपराधियों का सफाया उठ गया था और कानून व्यवस्था बेहतर रही है। सभी समाज वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है।

बसपाइयों का कहना था, कि वर्तमान में भाजपा सरकार जनता का खुला शोषण कर रही है, और मंहगाई चरम पर पहुंच गयी है। मंहगाई के चलते गरीब दो वक्त की रोटी भी नहीं खा पा रहा। बसपा नेताओं ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहां कि अभी समय है सभी लोगों को जागरूक होना होगा और आने वाले विधान सभा चुनाव में बसपा प्रत्याशियों को विजय बनाकर विधान सभा पहुंचाकर बहिन मायावती को मुख्यमंत्री बनाना होगा तभी देश का और हम सबका विकास संभव होगा।

परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यअतिथि लल्लू निषाद, जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार, पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद राजपूत ने भी सम्बोधित करते हुए बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन व संविधान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कमलेश वर्मा, राजेन्द्र सोलंकी, मोतीलाल वर्मा, सहित जिले के बसपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन जगदीश जाटव ने किया।

एक दर्जन से अधिक नेताओं ने बसपा की ग्रहण की सदस्यता

 अम्बेडकर पार्क पर परिनिर्वाण दिवस के मौके पर एक दर्जन से अधिक विभिन्न पाटियों को छोड़कर आये नेताओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की है। बताते चले अम्बेडकर पार्क में बसपा जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक विभिन्न दल छोड़कर आये नेताओं में बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है। जिलाध्यक्ष गंगादीन अहिरवार ने विभिन्न दलों छोड़कर बसपा में शामिल हुये नेताओं का फूलमालाये पहनाकर स्वागत किया है, और कहां कि इन नेताओं के बसपा में शामिल होने से पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा।  

अमन तिवारी महोबा

सपा जिला कार्यालय में भीमराव अम्बेडकर का मना परिनिर्वाण दिवस

महोबा। समाजवादी पार्टी कार्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस सपाईयों द्वारा मनाया गया,परिनिर्वाण दिवस के मौके पर सपाईयों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के  चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सपाईयों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर पुष्पेन्द्र यादव, कुम्भकरण यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रान सिहं यादव, पूर्वमन्त्री सिद्धगोपाल साहू, राखी राजपूत, पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह, योगेश यादव, वंश गोपाल यादव सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

   अमन तिवारी महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *