तहसील संपूर्ण समाधान दिवस
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 67 शिकायतें आई,6 का मौके पर निस्तारण
अधिवक्ताओं ने तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर खोला मोर्चा,रखी बर्खास्त किए जाने की मांग। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में कुलपहाड़ एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे, लिखित शिकायत सौंपी।
शिकायतों का निश्चित समय में निस्तारण न कर पाने और शिकायतों को पेंडिंग में रखने वाले लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लगी कड़ी फटकार।
एक निश्चित समय में आइजीआरएस शिकायतों का करें निस्तारण-एडीएम
कुलपहाड़- कुलपहाड़ तहसील परिसर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए एडीएम राम सुरेश वर्मा और सीडीओ हरिचरन ने शिकायतकर्ता की शिकायतों को बड़ी ही शालीनता एवं गंभीरता से सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व (जमीन विवाद), पुलिस, विद्युत एवं सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों की लगभग 67 शिकायतें आई जिनमें 6 का मौके पर निस्तारण हो सका है बाकी शिकायतों के लिए एडीएम राम सुरेश वर्मा और सीडीओ हरिचरन द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर शिकायत का निस्तारण एक निश्चित समय सीमा एक हफ्ते के अंदर करने के लिए कहा गया है। तो वही ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई गई जो शिकायतों का निश्चित समय में निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं और शिकायतें पेंडिंग में रखते हैं। तो वही संपूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर तहसील कुलपहाड़ के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार संजीव कुमार राय, एसडीएम श्वेता पांडे एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में मोर्चा खोल दिया और इनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए और उनके विरोध में एक ज्ञापन एडीएम साहब को सौंपा जिसमें तहसीलदार को बर्खास्त किए जाने की मांग की गई साथ ही साथ अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर तहसील परिसर में एसडीएम और तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और फिर जाकर एडीएम राम सुरेश वर्मा को लिखित शिकायत सौंपी एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम राम सुरेश वर्मा, सीडीओ हरिचरन, एसडीएम श्वेता पांडे, डीएसपी तेज बहादुर सिंह, तहसीलदार संजीव कुमार राय एवं चकबंदी सीओ अजय वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।