रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
महोबा (Mahoba) शहर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जागरूकता अभियान में स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी भागेदारी दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश मे होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहें हैं। मतदाता को उनके वोट की एहमियत बताने के साथ ही मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जागरूकता अभियान में स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी भागेदारी दी जा रही है। जनपद महोबा (Mahoba) में भी मतदाता को जागरूक करने के लिए महाविधालय में भी तमाम तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं भी अपनी भागेदारी दे रहीं हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं ने आवाम से मतदान करने की अपील की है। रंगोली प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन ड्राइव की समीक्षा
कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ कोविड 19 वैक्सीनेशन ड्राइव की समीक्षा की गयी।सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया के वे सम्बन्धित टीमों के निरंतर संपर्क में रहकर आबंटित गांवों में शतप्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट कराएं।
4650 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब बरामद
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें मुखबिर की सूचना पर संयुक्त दबिश अभियान चलाकर मौके पर 4650 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा घटनास्थल पर पूरा करीब 50 कुंतल लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
घटना स्थल पर मौजूद तीन महिलाओं खुशी पल्लवी व आरती के विरुद्ध धारा 72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।