KHABAR MAHOBA News
महोबा — जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी महोबा में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का जनपद स्तरीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न —
डायट चरखारी जनपद महोबा में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का जनपद स्तरीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला की शुरुआत दिनांक31/ 8/ 2022 को उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य श्री जी एल कोली एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री एसके सक्सेना समस्त प्रवक्ता जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं के द्वारा इस तीन दिवसीय कार्यशाला में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को आसान एवं रुचिकर बनाने हेतु विभिन्न तरह के टी एल एम निर्माण/ विकसित एवं उनके द्वारा प्रस्तुत नवा चारों को प्रस्तुत किया गया। संदर्भ दाता के रूप में श्री हिमांशु कुमार गुप्ता एवं श्री शिव कुमार का दिशा निर्देशन निरंतर सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं को मिलता रहा प्रशिक्षण प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री मनीष केसरवानी के अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं के इस कार्यशाला में ऊर्जा मिलती रही आज दिनांक 02/09/ 2022 को टी एम एल निर्माण कार्यशाला के समापन समारोह में श्री अवनी मिश्रा( जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं एमडीएम ) महोबा ने अपने उद्बोधन से सभी को लाभान्वित किया कार्यशाला को सुचारू रूप से संचालित एवं सफल बनाने में संस्थान प्रमुख श्री जी एल कोली के साथ-साथ प्रवक्ता श्री राजू सरोज, श्री रणधीर दत्त रंजन, श्री आशुतोष कुमार, श्री जयराम कुटार एवं श्री राजेंद्र कुमार का सहयोग एवं उपस्थिति रही अंत में समापन के समय श्री जी एल कोली ने सभी को अपने उद्बोधन से प्रेरित कर कहा कि सभी ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता अग्रिम माह अक्टूबर 2022 में संपादित टी एम एल निर्माण कार्यशाला में इसे बेहतर बनाने एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा को आसान एवं रुचिकर बनाने के लिए मार्गदर्शन भी किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा