थाना पनवाडी पुलिस टीम ने नियमों की अनदेखी कर परिवहन कर रहे 02 ट्रैक्टर को मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये सीज

थाना पनवाडी पुलिस टीम ने, नियमों की अनदेखी कर परिवहन कर रहे 02 ट्रैक्टर को मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये सीज ।

पनवाड़ी /महोबा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम हेतु जनपदीय महोबा पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जनपदीय पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति आमजनमानस को जागरुक किया जाता है व नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी शिवआसरे द्वारा गठित की गयी उपनिरीक्षक रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 02 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली जिसमें बालू लदी थी दिखे जिन्हे थानाक्षेत्र अन्तर्गत नहर पुलिया पर रोंका गया ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर व उसमें लदी बालू के सम्बन्ध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्रथम ट्रैक्टर महिन्द्रा 257 DI लाल रंग UP95S7580 मय ट्राली अवैध बालू भरी हुयी, द्वितीय ट्रैक्टर सोनालिका DI नीले रंग गाडी नम्बर अंकित नहीं, चेचिस नं. BYASS81908153 मय ट्राली अवैध बालू भरी हुयी को मोटर वाहन अधिनियम 207 एमवी एक्ट के तहत नियमानुसार सीज की कार्यवाही की गयी है 

ट्रैक्टर ट्राली में अवैध भरी हुयी बालू के सम्बन्ध में खनिज विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार रिपोर्ट प्रेषित की गयी है
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *