दबंगों के हौसले हुए बुलंद, गरीब के घर पर लहराए अस्ले, तमंचे।
एक तरफ जहां योगी सरकार प्रदेश में गुंडाराज खत्म करने जा रही है वहीं अपराधी अपना अपराध और भी चरम सीमा पर ला रहे हैं, मामला जनपद महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के टोलासोयम का है, जहां पर बीते दिन गांव के एक परिवार पर दबंगों ने हौसले तमंचे के साथ हमला किया। पीड़ित वीरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी गायत्री देवी ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया, उसके ही पड़ोस के होने वाले थान सिंह यादव, हरदयाल सिंह यादव, व उसके पुत्र ने अपने 10 साथियों के साथ दिनदहाड़े वीरेंद्र यादव के घर पर दबिश दी तथा वीरेंद्र की मां को मारपीट कर वीरेंद्र का पता पूछने लगे पता ना बताने पर वीरेंद्र की मां को बांध कर डाल दिया और कुल्हाड़ी तथा हथौड़े से वीरेंद्र के बाड़े में रखे ट्रैक्टर को कुल्हाड़ी तथा हथौड़े से तोड़ फोड़ डाला। पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने बताया ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करने के बाद अपराधी वीरेंद्र के घर पहुंचे जहां पर उसकी लड़की यीशु के साथ बदतमीजी कर मारने पीटने लगे और उसके पिताजी बीरेंद्र का पता पूछने लगे, वीरेंद्र की लड़की किसी तरह से अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गई उसी वक्त उसने अपने मोबाइल से हरदयाल के लड़के के द्वारा लहराते हुए तमंचे का भी फोटो मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीरेंद्र ने बताया कि यदि वह मैदान छोड़कर नहीं भागता तो अपराधी उसे जान से मार देते।
चरखारी क्षेत्र में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं किस तरह आम कट्टा दिखाने के बाद और घर में घुसकर महिलाओं और बच्चियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों में योगी सरकार सिर्फ दावा करती है जमीनी हकीकत कुछ और है अब देखना है कि पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी इन दबंगों पर कार्यवाही करते हैं या ले देकर के मामले को रफा दफा कर देते
महोबा से प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट
KHABAR MAHOBA News