दरिंदगी को लेकर भीम आर्मी सड़को पर,निकाला कैंडल मार्च

By FREE THINKER Aug 7, 2021

 दिल्ली में हुई 9 साल की बेटी के साथ दरिंदगी को लेकर भीम आर्मी सड़को पर,निकाला कैंडल मार्च।

कुलपहाड़। बीते दिनों दिल्ली के एक गांव में हुई 9 साल की बेटी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर अब भीम आर्मी ने सड़को पर आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के आदेश पर देश के तमाम शहरों में भीम आर्मी ने 9 साल की बेटी के न्याय के लिए अब सड़को पर आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने अपने ट्विटर से ट्वीट करके मांग की है कि बेटी के हत्यारों को

1-फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में समय सीमा के अंदर दोषियों को सजा,हाथरस जैसा फर्जीवाड़ा नहीं।

2-परिवार को 1 करोड़ रु की सहयोग राशि एवं सरकारी नौकरी,

3-दोषी पुलिसकर्मियों की बर्ख़ास्तगी एवं परिवार की सुरक्षा।

लेकिन बता दें कि यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर जगह जगह भीम आर्मी ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है तो वहीं महोबा जनपद के कुलपहाड़ में भीम आर्मी के लगभग दो सैकड़ा लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार से न्याय की मांग की है। यह कैंडल मार्च कुलपहाड़ में किशोर सागर से शुरू किया गया जो मुख्य बाजार से होते हुए मोटर स्टैंड होते हुए गोंधी चौराहा से रविदास मंदिर कुलपहाड़ में समापन कर बेटी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कैंडल मार्च के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में भारी रोस देखा गया।

*बाइट* *सिकंदर बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी*

दिनेश राजपूत टीवी 1 इन्डिया न्यूज़ तहसील संवाददाता कुलपहाड़ महोबा उत्तर प्रदेश

Related Post