दलित महिला की जमीन हड़पने का रचा बटाईदार ने षड्यंत्र*

KHABAR MAHOBA News

*महोबा* 

*दलित महिला की जमीन हड़पने का रचा बटाईदार ने षड्यंत्र*

 
 *मामला ग्राम विलवई जिला महोबा का है जहा हरिजन महिला प्रार्थिया चंद्रकली अहिरवार पुलिस अधीक्षका महोबा को शिकायती पत्र में दर्शाया की ग्राम के ही रामपाल राजपूत को प्रार्थिया ने बटाई पर अपना खेत दिया था*
 *जिसमें आधी फसल उसकी और आधी जमीन स्वामी की होगी किंतु बटाईदार रामपाल राजपूत और उसकी पत्नी रौली की जमीन पर नियत खराब हो गई*

 *रौली के माता पिता हत्या के मुकदमे में जेल में बंद है प्रार्थिया के अनुसार जब वह और उसके परिवारी जन खेत पर जाते है तो रामपाल राजपूत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है*
 *कुछ समय पूर्व बटाईदार रामपाल राजपूत की पत्नी रौली ने प्रार्थिया के पति के ऊपर फर्जी शिकायती पत्र भी दिया और फसल भी नहीं काटने दे रहा है ना काट रहा है राजीनामा का दबाव बना धन की मांग एवम् जमीन की लिखा पढ़ी का दबाव बना रहा है*
 *फसल काटने के लिए पुलिस का हवाला दे धमकाता है अब देखना यह है कि महोबा जिला प्रशासन निष्पक्ष न्याय कर पाता है कि नहीं*
 *क्योंकि महोबा में कुछ चाटुकार कलम कारों की वजह से स्पष्ट न्याय नहीं मिल पा रहा है पीड़ितो को*
*पुलिस अधिकारियो के पास पीड़ित पहुंचने के पहले बना लेते अपना शिकार*
 
 *महिला मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाती फसल न मिलने से परिवार भूखमरी की कगार पर*
 *अब देखना यह कि सत्य पर असत्य की विजय या असत्य पर सत्य की विजय अभी तक नही लिया किसी ने संज्ञान फसल खेत पर ही झड़ रही*
*देख गरीबो की दीन दशा करुणानिधि करूणा करके रोये पर न्याय कैसे होय*

 
        *रमन दीक्षित*
   *बुंदेलखंड महोबा उप्र*

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *