दारोगा जी ने पांच हजार रिश्वत लेकर भी नहीं की कार्यवाही

दरोगा श्रीपाल पर गंभीर आरोप लगाया

लगता हैं पनवाड़ी पुलिस का घर अब गरीब पीड़ित लोगों के दिए हुऐ रूपये से ही चलता है। क्योंकि पनवाड़ी पुलिस के पास मदद मांगने जाओ तब भी प्रार्थना पत्र के साथ 2000 का नोट लगाना पड़ता है। तब जा कर उसकी सुनवाई होती है। पिछले कई मामलों में देखा गया है कि पुलिस किस प्रकार अपना काम करती है।

ऐसा ही मामला अब फिर से भरवारा गांवसे आया है। महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में भाई भाई के जमीनी विवाद में दरोगा जी ने पीड़िता से लिए 5 हजार रूपए ले लिया, अपनी पूरी आपबीती पीड़िता ने बताई ।

बता दें कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में बीते चार रोज पहले दो भाईयों में जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। भाई भाई मैं हुए जमीनी विवाद में पनवाड़ी थाना के दरोगा श्रीपाल ने कार्यवाही करने के नाम पर पांच हजार रिश्वत लेली। पीड़िता ने पांच हजार रूपए लेने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दरोगा जी ने हमसे 5 हजार रूपए लेकर भी उचित कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते हम दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं।

पीड़िता ने कहा है कि जब हम प्रार्थना पत्र देने पनवाड़ी थाना आए तब हमने पनवाड़ी के दरोगा श्रीपाल को 5 हजार रूपए दिए और फिर भी उन्होंने अब तक मौका मुआयना तक नहीं किया,उनका पेट भर गया और वह शांत बैठ गए। लेकिन हम चाहते हैं कि हम पर कहर ढाने वालों पर सख्त कार्यवाही हो।

ट्रैक्टर रैली संपन्न

महोबा। महोबा में आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा  द्वारा एक विशाल किसान ट्रैक्टर रैली निकाली गई। एलपीजो, आल्हा मंच कीरत सागर से उदल चौक , आल्हा चौक , रोडवेज,  कर्मचारियों चौक  हमीरपुर चुंगी होते  शहर के मुख्य चौराहों से ट्रैक्टर रैली संपन्न हुई।

चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि अर्जुन सहायक परियोजना से तो किसानों को लाभ होगा ही साथ साथ हर घर नल योजना तहत हर गांव के व्यक्ति तक जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो कार्य किया है वह पहले की सरकार केवल सोचा ही करती थी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करके दिखाया है। और तो और किसानों के हित के लिए उन्होंने खाद की कमी को भी दूर शीघ्र किया आज सभी किसानों को हर खाद केंद्र पर आसानी से खाद उपलब्ध हो रही है और वह किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

वही महोबा सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने  कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जिले के लिए  लगातार काम कर रहे हैं इसी का परिणाम स्वरूप है  कि  अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण  प्रधानमंत्री के हाथों उन्होंने महोबा के किसानों के हित के लिए करवाया। जिससे किसानों को फसल की बुवाई के लिए पानी की कमी महसूस ना हो उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं।

वही मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री ने अपना प्रयास लगातार जारी रखा। जिससे किसानों का हित हो सके इसके लिए उन्होंने किसान बिल तक लाया पर किसानों को जब समझ पर नहीं आया तो उन्होंने अपना बिल किसानों के हित पर वापस ले लिया।

रैली के दौरान किसान मोर्चा क्षेत्रीय अवध शुक्ला, बालमुकुंद शुक्ला , विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामचंद्र कटियार,   जिला प्रभारी एवम राष्ट्रीय मंत्री , किसान मोर्चा रामनरेश तिवारी, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, क्षेत्रीय सांसद कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल   जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला, महामंत्री  राजेश सिंह राजपूत, रामवतार सिंह कार्यक्रम के जिला संयोजक,  संतु महराज, नितिन त्रिपाठी, रामआसरे पाठक,  रामनारायण त्रिपाठी, आदि कार्यकर्ता  एवं किसान ट्रैक्टर रैली में उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *