दिग्गजों के राजनेतिक समीकरण दिख रहे गड़बड़

केंद्रीय राज्य मंत्री को आवेदन सौंप ठोंकी दावेदारी

चरखारी विधानसभा क्षेत्र में जनता जनार्दन का लिया आशीर्वाद, बोले मेरा जीवन जनसेवा के लिए समर्पित.!!

जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा:– सुभाष दीक्षित भगारी

 जैतपुर विकास खंड क्षेत्र के गांव भगारी निवासी एक सम्मानित परिवार के चर्चित चेहरे सुभाष दीक्षित जो कि विगत पंचवर्षीय में ग्राम पंचायत बिजौरी से प्रधान रहे, और वर्तमान में भगारी ग्राम पंचायत से प्रधान के रूप में जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, एवं विगत कई वर्षों से गरीब कन्याओं की शादी, मंदिरों का जीर्णोद्धार,भंडारा,अन्याय, शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजसेवी के रूप में अपनी क्षवि कायम कर चुके, ऐसे व्यक्तित्व द्वारा चरखारी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवारी की मांग को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा यादव को बीते दिवस आवेदन दिया गया,जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय है, एक ओर उनके समर्थक प्रत्याशिता को लेकर आशान्वित हैं, तो दूसरी ओर दिग्गजों के समीकरण गड़बड़ाते दिख रहे हैं।

चरखारी विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज युवा ने सुभाष दीक्षित ने विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन के मध्य पहुंचकर जन समस्याएं सुनी l लोगों को नमन कर सुभाष दीक्षित ने कहा कि जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा, यह जीवन आप लोगों के लिए समर्पित है l कहा कि वह हमेशा लोगों की सेवा में एक सेवक की तरह हाजिर रहेंगे l 

चरखारी विधानसभा क्षेत्र में जनता जनार्दन का जन आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के युवा समाजसेवी सुभाष दीक्षित के हजारों समर्थकों ने उनका समर्थन किया, इसके अलावा कोरोना काल me उनके द्वारा गरीबों एवं निराशतो की सहायता एवं सेवा कर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं l उन्होंने कहा मेरा जीवन जनसेवा व क्षेत्र के लिए समर्पित हैं आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हर बार की तरह स्थानीय नेता टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं. सभी नेता स्थानीय जनता की परेशानियों को समझने और उनके समाधान करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के युवा नेता सुभाष दीक्षित के चरखारी सीट के चुनाव मैदान में कूदने से सियासी माहौल दिलचस्प हो गया है. उन्होंने पूरे क्षेत्र को श पोस्टरों और होर्डिंग्स से पाट दिए जाने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी भाजपा से टिकट के लिए औपचारिक ढंग से अपनी दावेदारी पेश की.

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ओछी राजनीति नहीं करता, अभी तक क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि जिस प्रकार संकीर्ण मानसिकता का परिचय देकर सच्चाई उजागर करने वाले कलमकारों, निर्दोष लोगों पर दबाव बनाने हेतु गलत हथकंडे अपनाते रहे और भाजपा की क्षवि खराब कर गरिमामय पद का दुरपयोग करते, ऐसा भविष्य में नहीं होने दिया जाएगा।

ग्राम सूपा गौशाला की बहुत गंभीर हालत

चरखारी (महोबा) आज विश्व हिन्दू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ महोबा के पद अधिकारि मंडल संयोजक अनमोल द्विवेदी जी और जिला अध्यक्ष हरिओम चौरसिया जी ने चरखारी विकाश खंड ग्राम सूपा गौ शाला निरीक्षण किया वहा पर गौ शाला की बहुत गंभीर हालत पाई गई 

वहा 25 से 30 गौ वंश कुछ मृत हालत में तथा कुछ बहुत गंभीर हालत में जोकि तड़पते हुए और साथ ही गौ वंश को कुत्ते नोच नोच कर खाते हुए पाए गए और वहा पर प्रधान सचिव , सीवीओ सामने खड़े खड़े देखते रहे इसके पूर्व चार दिन पहले निरीक्षण के दौरान काम से काम 60 से 70 गौ वंश मृत हालत में पाई गए थे। उस मौके पर एसडीएम साहब , सीडीओ साहब, वीडीओ , निरीक्षण के बाद यह दुर्दशा आज भी है । जो इसके जिम्मेदार अधिकारी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जय जो हमारे विश्व हिन्दू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी की छवि को खराब कर रहे है। अन्यथा पूरा गौ रक्षा प्रकोष्ठ अनशन पर उतरेगा ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *