KHABAR MAHOBA News
दिन दहाड़े ताला तोड़कर, चोरों ने चोरी को दिया अंजाम….
मामला जनपद महोबा के कस्बा कुलपहाड़ का….
तहसील परिसर कुलपहाड़ में गुमटी रख , चाय बेचकर गुजारा करता था पीड़ित चायवाला…
पीड़ित के अनुसार, पीड़ित घसीटा पुत्र धनसिंह (चायवाला) , अपने परिवार के साथ तहसील कुलपहाड़ के कस्बा क्षेत्र में चम्पा रानी के मकान में, अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है…
अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए, वह तहसील परिसर में चाय की गुमटी रख कर चाय बेचकर, गुजारा करता है….
पीड़ित के बच्चे जब स्कूल से छुट्टी के बाद घर वापस आये तो उन्होंने ताला टूटा देख, घर के अन्दर से बाहर निकलते दो व्यक्तियों को काले रंग की पल्सर बाइक पर भागते देखा…
बच्चे ने जब घटना की जानकारी अपने पिता घसीटा को दी तब पीड़ित अपने परिवार के साथ क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगाते नज़र आया…
पीड़ित के अनुसार पचास हजार रुपये (50000) नकद कैश के साथ, सोने चांदी के आभूषण ( झुमकी, मंगलसूत्र, चूड़ी, चांदी की पायल) तकरीबन दो लाख रुपये (200000) की चोरी हुई है…
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा