20000 का समान चोरी
पनवाड़ी में एक बार फिर सक्रिय चोरों के द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए किराना की दुकान पर धावा बोलकर नगदी एवं सामान ले जाने में सफलता हासिल की है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर स्वीकृत खुलासा किए जाने की अपील की है।
बता दें कि रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा हरपालपुर रोड गायत्री मंदिर के पास स्थित मछली मार्केट में अभी किराना स्टोर पर धावा बोलते हुए दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखी ₹1000 की नकदी तथा लगभग 20000 के सामान को चोर ले जाने में सफल रहे गुरुवार को दुकानदार मनोज गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री नवल किशोर गुप्ता निवासी गायत्री मोहाल पनवाड़ी के द्वारा यह नजारा देखने के बाद स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र घटना का खुलासा किए जाने की अपील की गई हैै।