Breaking NEWS
Wed. Mar 12th, 2025

देखनी हो रामलीला तो यहां पधारे

बेलासागर तालाब के घाट पर सुंदरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण

बेलाताल, महोबा । डीएम मनोज कुमार ने ग्राम पंचायत जैतपुर में डाक बंगला कोठी के पास बेलासागर तालाब के घाट पर सुंदरीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया ।

बेलासागर तालाब के किनारे बनाये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया और बीडीओ को निर्देश दिए कि यहां पार्क डेवेलप जल्द से जल्द कराएं। 

उन्होंने ग्राम प्रधान छोटे लाल के द्वारा घाट के पार्कों पर जो सुंदरीकरण कार्य करवाया जा रहा है उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्य में तेजी लाएं और कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराएं इसके साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि यहां पर एक कैंटीन को भी खुलवाएं ग्राम पंचायत की तरफ से और पार्क के बीच में फुब्बारा लगवाएं इससे और आकर्षक लगेगा जो भी लोग यहां पर घूमने आएंगे वह इसका आनंद उठा पाएंगे।

 इसके अलावा उन्होंने कहा कि शोभदार पेड़ लगवाएं और अच्छी लाइटिंग की व्यवस्था की जाए इस पर ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने कहा कि इस समय मजदूरों की संख्या बढ़ाकर के कार्य करवा रहा हूं क्योंकि इसके पहले जो कार्य पूर्व में ठेकेदारों द्वारा कराया गया था उसमें अधिकांश जगह पर लापरवाही की गई थी जैसे शौचालय बना हुआ था वह बेहद गुणवत्ता विहीन बना हुआ था और फर्स भी नहीं डाला गया था ना ही शौचालय का गड्ढा था अब पंचायत द्वारा शौचालय का भी कायाकल्प किया जा रहा है और कई जगह इंटरलॉकिंग भी छूटी हुई थी पार्क में जिसको पूर्ण कराया जा रहा है और उस समय ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में काली मिट्टी पर बीचो-बीच जो बैठने के स्थान बनाए गए थे वह भी कई जगह धस चुके थे उनको भी ठीक कराया जा रहा है साथ ही जो इंटरलॉक लगाई गई थी वह भी जगह जगह टूट गई थी इंटरलॉक को व्यवस्थित किया जा रहा है और जहां जहां क्षतिग्रस्त है उसको पुनः जीर्णोद्धार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ,खण्ड़ विकास अधिकारी , तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा , रोजगार सेवक सुनील कुमार ठगेले सहित ग्रामीण मौजूद थे।

गाँव में कोरोना वैक्सीन को लेकर रहा उत्साह देर रात्रि तक वैक्सीन लगाई गई 

देर रात्रि जैतपुर के पंचायत सचिवालय में तहसीलदार कुलपहाड़ ,खण्ड़ विकास अधिकारी जैतपुर ,लेखपाल रमेश यादव ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ,चिकित्साधीक्षक डॉ विनोद कुमार ,प्रवीण कुमार एलटी स्वास्थ्य ,मनोज रावत स्वास्थ्य विभाग सहित मौजूद रहे ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार द्वारा घर घर जाकर पंचायत भवन में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अनुरोध किया । ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए लाईट व्यवस्था ,बैठने की व्यवस्था ,आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी।

 ग्राम पंचायत सचिवालय जैतपुर में जिलाधिकारी महोबा ने विशेष टीकाकरण अभियान के तहत ग्राम जैतपुर में रात्रि कैम्प के तहत चार टीमों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधीक्षक डॉ विनोद कुमार से कहा गया लेकिन डॉ विनोद कुमार द्वारा एक ही टीम की व्यवस्था कर पाए ।जिलाधिकारी महोबा द्वारा 400 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया था। अभियान के दौरान 185 लोगो का टीकाकरण हुआ। कोरोना की दूसरी लहर के पहले ग्रामीणों ने स्वेच्छा से कोरोना के टीके लगवाए। पंचायत भवन में भीड़ अधिक होने से वैक्सीन समाप्त हो गई। जिस पर यहां दोबारा वैक्सीन भेजी गई।

 ग्रामीणों का वैक्सीन लगवाने के प्रति खूब उत्साह रहा। ग्रामीणों ने स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाई भी, साथ ही और लोगों को भी इसके लिए प्रेरणा दी। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंचे। 

 प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत सचिवालय में 185 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार द्वारा ग्रामीणों को समझाते नजर आए।

रामलीला का भव्य शुभारंभ

बेलाताल, महोबा। रामलीला का भव्य शुभारंभ पूर्व सांसद विधायक राजनारायन बुधौलिया रज्जू महराज की याद में रामलीला मंच एवं सज्जा ग्रह का जिला अध्यक्ष के द्वारा लोकार्पण किया गया रामलीला मंचन के प्रथम दिन रामजन्म की लीला का शानदार आयोजन किया गया लंकापति रावण का किरदार निभा रहे सुशील अरजरिया का शानदार अभिनय देख पंडाल में मौजूद लोगों जमकर प्रशंसा की,वहीं रावण कुंभकरण के बढ़ते अत्याचारों से देवताओं में भारी निराशा देख सभी ने विष्णु की उपासना करने लगे देवताओं भावनाओं को देख भगवान श्रीराम ने अयोध्या नरेश चक्रवती राजा दशरथ के अंशों सहित अवतार लिया एवं प्रथ्वी का भार हरने की आकाशवाणी कर देवताओं व साधु सन्तों की रक्षा करने के अयोध्या में राम लछमन भरत शत्रुघ्न के अवतार लिया, रामलीला के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, ममता रमेश यादव, प्रेसक्लब महोबा के अध्यक्ष संजय मिश्रा के द्वारा पूर्व वर्षों की संस्थापक रामसेवक चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं फीता काट कर रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ किया गया,इस मौके पर रामलीला सांस्कृतिक मंच के कलाकारों को अपने शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया सम्मानित कलाकारों में रामलीला के स्तम्भ हास्य कलाकार ब्रह्मदत्त उपाध्याय बब्बा, सुशील अरजरिया ,कमलेश सोनी,राजू राठौर, भोले शंकर नामदेव, शंकर पांचाल, हरगोविंद सोनी, आदित्य शर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, सहित और भी कलाकारों को सम्मानित किया गया रामलीला सांस्कृतिक मंच के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों, जिला पंचायत सदस्य अरविंद नायक, महेंद्र द्विवेदी, अशोक अग्रवाल, सहित एक दर्जन लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया गया है इस मौके पर मुढारी पूर्व प्रधान उमाशंकर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद नायक, कौशल सोनी, किशोरी शिवहरे, डॉ सतीश राजपूत, मौजूद रहे इस मौके पर रामलीला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष इंद्रपाल रिछारिया के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का सम्मान किया गया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *