*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन*
चरखारी (महोबा) आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को चरखारी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हो गया, आज 1500 सौ मीटर दौड़ छात्र वर्ग में जयसिंह प्रथम, राजकुमार द्वितीय, मुकेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे, और छात्रा वर्ग 1500 सौ मीटर दौड़ में पिंकी वर्मा प्रथम, दीपिका यादव द्वितीय, संजू वर्मा का तृतीय स्थान रहा एथलेटिक छात्रा वर्षा कुमारी एम ए प्रथम वर्ष राजनीति विज्ञान इस वर्ष की छात्रा चैंपियन रही, और एथलेटिक्स छात्र कमलेश b.a. फर्स्ट ईयर छात्र वर्ग के चैंपियन रहे, इस अवसर पर समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रोफेसर सुशील बाबू रहे एवं उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की खेल से स्वस्थ शरीर होता है और स्वस्थ शरीर में अच्छे विचार आते हैं जिससे परिवार का समाज का एवं राष्ट्र का निर्माण होता है, उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगातार अभ्यास एवं मेहनत करके आगे बढ़ने की सलाह दी इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र कुमार चौरसिया ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के सहयोग से एवं अनुशासन से इस दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ, समापन समारोह में समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ नगर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जुड़े हुए सम्मानित बंधु उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉ संजीव कुमार गुप्ता द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का समापन हो गया,
महोबा से प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट