दौ सेकड़ा किसानों ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा
पिपरामाफ, महोबा। महोबा जिले के पिपरामाफ गांव के किसानों ने आज डीएम महोबा से मिलकर बताया कि उनके गांव के पास उर्मिल बांध की जो भूमि है उसको सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारियों एवं तथाकथित गांव के दबंग किस्म के लोगों द्वारा रुपए ले देकर उर्मिल बांध के डूब क्षेत्र में आई भूमि ,जिनकी क्रषि भूमि डूबी थी।
उनको बगैर अवगत कराये ही अन्य लोगों को अवैध तरीके से पट्टे कर दिए। भूमिहीन किसान आज भी भूमिहीन हैं और जिनकी पहले से क्रषिभूमि है या बाहरी हैं उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर गलत तरीके से अपने नाम पट्टे करा लिए ,प्राप्त जानकारी के अनुसार किये गये सैकड़ों पट्टे पूर्ण रुप से अवैध एवं गलत हैं। लगभग दौ सेकड़ा किसानों के द्वारा किए गए हस्ताक्षरित शिकायत पत्र भी जिलाधिकारी महोदय को सौंपा, जिसमें मांग कि गई ऐसे अवैध पट्टे जो नियम विपरीत किये गये उनको तत्काल निरस्त कर इन कर्मचारियों एवं पट्टा धारकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाये , जिसपर जैसा कि हमें विश्वास था बैसा ही जवाब जिलाधिकारी महोदय महोबा श्री सतेंद्र कुमार जी ने दिया , उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा और इस पूरे मामले की जांच कराकर आगे की कार्यवाही का भरोसा दिया , अब देखना यह है कि इन सडयंतकारियो के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है , अगर कार्यवाही नहीं होती तो एक सप्ताह बाद सैकड़ों की संख्या में जोरदार तरीके से ज्ञापन दिया जायेगा ।
बच्चे को मुंह से दबाकर भागा सुवर
कबरई, महोबा। महोबा जिले के कस्बा कबरई के बांदा चौराहा निवासी तैयदी नाम की महिला जो कानपुर से सागर जाने वाले हाईवे पर कबरई के बांदा चौराहे पर झोपड़ी बना कर रहती है। मंगलवार रात तैयदी अपनी झोपड़ी में अपने आठ माह के पुत्र हसनेन के साथ सो रही थी। रात में करीब 11 बजे एक सूअर उसकी झोपड़ी में घुस गया थोडी देर यहां वहां खाने की चीज खोजने के बाद उसने बच्चे को मुंह से दबाया और दबाकर जाने लगा। तैयदी ने बताया कि बच्चे की रोने की आवाज सुन कर वह जागी तो उसका बच्चा सुवर के मुंह में था, तभी उसने आसपास सो रहे लोगों को आवाज दी। तमाम लोग लाठी डंडे लेकर सूअर के पीछे दौड़े तो वह बच्चे को छोड़कर भाग गया। सुवर के मुंह मे दबा लेने की घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया। तैयदी ने बताया कि उसके पति का पांच माह पहले स्वर्गवास हो गया था। वह भीख मांगकर गुजर बसर करती है।