28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जनपद की नगर निकायों में आयोजित किये जाएंगे दीपावली मेले
महोबा। सभी नगरीय निकायों में दीपावली मेलों के आयोजन के दृष्टिगत डीएम मनोज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की।
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जनपद की सभी नगर निकायों में दीपावली मेले आयोजित किये जाएंगे, जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं के स्टॉल लगाएंगे तथा जन सामान्य को सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने चिकित्सा, उद्योग, मत्स्य, कृषि, एनआरएलएम, शिक्षा, पुलिस, खादी ग्रामोद्योग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, उद्यान, रोजगार, समाज कल्याण, महिला कल्याण, श्रम, पूर्ति आदि विकास से सम्बंधित सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आज से तैयारी करना सुनिश्चित करें ताकि मेले में किसी भी प्रकार का व्यवधान न पड़े।उन्होंने कहा कि दीपावली मेलों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए।सभी विभाग अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे और कैम्प आयोजित कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएंगे।मेलों में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, पथ विक्रेताओं एवं ओडीओपी के तहत हुनरमंद व्यक्तियों को अपनी दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध करायी जाएगी।उन्होंने कहा कि डीआईओएस व बीएसए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराकर जनपद के लोक नृत्य तथा लोक गीतों को प्रोमोट कराएंगे।डीएम ने बताया कि महोबा शहर के डाक बंगला मैदान में आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री जी द्वारा किया जाएगा।अन्य सभी मेलों का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधि गण करेंगे।नगरपालिका चरखारी में भी दीपावली मेले का आयोजन डाक बंगला मैदान चरखारी में किया जाएगा।नगर पंचायतों में क्रमशः बाँदा तिराहा कबरई, बाबू रामेश्वर सिंह दंगल मैदान खरेला एवं नवीन मेला ग्राउंड कुलपहाड़ में आयोजित किये जाएंगे।
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले की तैयारी अभी से कराना शुरू कर दें, ताकि कोई परेशानी न हो।सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए।उन्होंने मेलों के नोडल अधिकारी एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक मेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, एसडीएम चरखारी रमेश कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ राकेश कुमार, डीसी एनआरएलएम सत्यराम यादव, डीपीआओ संतोष कुमार, डीएसओ राजीव तिवारी, डीआईओएस एसपी सिंह, डीआईओ सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।