निशुल्क डबल राशन वितरण
पनवाड़ी महोबा दिनांक 12 दिसंबर 2021 विधानसभा क्षेत्र चरखारी यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माननीय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खाद्य वितरण योजना के अंतर्गत आयोजक निशुल्क डबल राशन वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ कर ग्राम वासियों को राशन वितरण किया।
सह मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महोबा राम लखन सोनी पत्रकार के द्वारा ग्राम किल्हैवा मैं सह जिला मीडिया प्रभारी आपका अपना राम लखन सोनी पत्रकार साथ में पंडित श्री शिवचरण दीक्षित बड़ी माता मंदिर पुजारी अजय राजपूत बूत अध्यक्ष जागेश्वर राजपूत कोटेदार प्रताप सिंह ग्राम के सम्मानजनक नागरिक इंद्रपाल नायक हरिराम राजपूत रामजीवन राजपूत नारायण मऊ वाले विश्वकर्मा राजेंद्र हरिराम आदि लोग मौजूद रहेे। तथा भरवारा वा महुआ कुनाटा मे खाद्यान्न वितरित करवाया गौरव अग्रवाल किसान मोर्चा सेे मंन्डल उपाध्यक्ष दिनेश राजपूत किसान मोर्चा से मंन्डल महामंत्री नरेन्द्र कुशवाहा किसान मोर्चा सेे मंन्डल मंत्री जी उपस्थित रहे
योजना के अंतर्गत अब अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो के स्थान पर 70 किलो एवं पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को प्रति 5 व्यक्ति किलो के स्थान पर 10 किलो राशन निशुल्क दिया जाएगा साथ ही सभी कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार की ओर से 1 किलो चना 1 किलो लाही का तेल 1 किलो नमक भी पूर्णता निशुल्क दिया जाएगा इसे पाकर कार्ड धारकों के चेहरे खिल उठे