न्याय न मिलने पर, गरीब मजदूर की महिला ने खाया जहर
KHABAR MAHOBA News – भ्रष्ट प्रशासन नाकाम…
दबंगों की दबंगई चली सरेआम….
यूं तो उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से आए दिन टीवी डिबेट और समाचार पत्रों के माध्यम से बताया जाता है कि प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज लगभग खत्म हो चुका है…..
लेकिन आज भी कई इलाकों में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं,…
ऐसा ही मामला जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़खेरा का सामने आया है जहां एक गरीब मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करता और पत्नी अपने बच्चों का पेट पालने के लिए खिलौनों की दुकान और दैनिक आवश्यक सामग्री को बेच कर गुजारा कर रही थी,!!!
गरीब मजदूर के घर में पत्नी और स्वयं के अतिरिक्त एक बच्चा(आर्यंश 6 वर्ष) और पांच बच्चियां हैं. खुश्बू उम्र 20 वर्ष, बबली उम्र 16 वर्ष,रीना उम्र 12 वर्ष, सीमा उम्र 10 वर्ष,पूजा 8 वर्ष है
गांव के बाहर स्टैंड पर सिंचाई विभाग की नहर की पटरी किनारे दर्जनों दुकानें रखीं हैं जो अपनी रोजी रोटी और गुजारा चलाने के लिए व्यवसाय रूप में है…
मजदूर की दुकान के पास एक दबंग व्यक्ति नरेंद्र राजपूत पुत्र हलकुट्टा का मकान है, उक्त व्यक्ति दबंग और आवारा किस्म का है…
उक्त नरेंद्र नामक व्यक्ति मजदूर की पत्नी चंद्रवती को आये दिन प्रताड़ित करता था…
चंद्रवती ने जब इसका विरोध किया तो दबंग ने सिंचाई विभाग कर्मचारियों को रिश्वत खिला दुकान हटवाने के लिए भरपूर प्रयास किया यहां तक दुकान न हटाने पर जान से हाथ धो बैठने की भी धमकी दे डाली….
परेशान हो मजदूर, सपरिवार न्याय के लिए पुलिस प्रशासन के दरवाजे पहुंचा तो दबंग व्यक्ति ने पुलिस विभाग को सप्रेम मिठाई भेंट कर अपने पक्ष में मिला लिया और प्रशासन ने भी गरीब मजदूर को खूब खरी खोटी सुनाई….
बेचारा गरीब न्याय की आस लगाए वरिष्ठ अधिकारियों की शरण में पहुंचा…
सी ओ साहब, उप जिलाधिकारी, यहां तक कि जिलाधिकारी महोदय की चौखट से भी न्याय नहीं मिला…
बेचारा गरीब आखिर करता भी क्या..!!! लड़ने की हिम्मत थी नहीं न्याय की आस टूट चुकी थी….
इन सबके बावजूद बेबस, लाचार, गरीब जीवन व्यतीत करने को मजबूर गालियां सुनता रहा…
आखिरकार एक दिन जब आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने उस परिवार पर कहर बरपाया तो इस घटना से क्षुब्द, न्याय की आस न होने पर मजदूर की पत्नी चंद्रवती ने ज़हर खा आत्महत्या का प्रयास किया….!!!!????
आज भी समाज में भ्रष्ट प्रशासन और दबंगों का कहर जारी है चाहे सरकार कोई भी हो..!!!!!
लेकिन अब देखना ये है कि कौन मसीहा इस परिवार को न्याय दिलाने आगे आता है….
खबर महोबा