*काला कौआ बोलता है*
*पाच दिन से अपनी पत्नी सहित तहसील परिसर में पीड़ित बैठा आमरण अनशन पर*
*तहसीलदार ने पीड़ित को उठने की दी धमकी और चस्पा किया पीड़ित के बैनर के ऊपर अपना बैनर*
*अनशन कर रहे पीड़ित को देखने के लिए छोटे साहब को नहीं है फुर्सत*
*महोबा मुख्यालय कोतवाली के गांव पसवारा निवासी भूषन अपनी पत्नी दयावती के साथ तहसील परिसर में अनशन पर बैठा है पीड़ित अनशन कारी ने शिकायती पत्र में बताया कि उनके बाबा चिंता की कोई संतान नहीं थी जिस कारण उसने बाबा की देखभाल की जिससे बाबा ने अपने हिस्से की जमीन और मकान सहनशक्ति जीवन काल में विरासत उसके नाम कर दी थी जिस पर वह काबिल है बाबा की मौत के बाद एक महिला रिश्तेदार की नियत खराब हो गई और वह उसके हिस्से की भूमि को हड़पने का प्रयास कर रही है फर्जी कागजात बनवाकर संपत्ति को विक्रय करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है*
*गौरतलब हो कि पसवारा निवासी लगातार 5 दिन से पत्नी सहित तहसील परिसर में आमरण अनशन पर अपनी दादा की संपत्ति पाने के लिए बैठा हुआ है वही 5 दिन बीत जाने के बाद भी छोटे साहब की नाक के नीचे पीड़ित लगातार अनशन कर रहा है पर फिर भी पीड़ित की बात सुनने के लिए छोटे साहब को जरा भी फुर्सत नहीं मिली और दिन में दो बार उसी* *स्थान पर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं पर पीड़ित को देखने और पूछने की उन्होंने जरूरत तक नहीं समझी पर फिर भी पीड़ित अपने परिवार के साथ शांति पूर्ण तरीके से अनशन पर बैठा हुआ है पर आज तहसील दार पीड़ित के पास पहुंचते हैं*अनशन तोड़ने के लिए धमकी देते हैं कहते हैं कि अगर तुमने अनशन नहीं तोड़ा तो मैं आप दोनों को उठाकर जेल भेज दूंगा*क्योंकि तुम अनशन करके प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहे हो और उन्होंने अपने लिखे हुए बोर्ड को अनशन कारी के बोर्ड के ऊपर लगा दिया*और अनशन कर रहे पीड़ित को धमकी देते हुए अपने ऑफिस की ओर चले गए वही हम आपको बता दें कि अगर कोई गरीब विकलांग न्याय पाने के लिए प्रशासन की चौखट पर जाता है तो जिले के आला अधिकारी इस तरीके से पीड़ित को परेशान करते हैं यह देखने वाली बात है आखिर पीड़ित अपनी पीड़ा लेकर जाए तो जाए कहां जब जिले में कठोर हृदय वाले अधिकारियों की जमात मौजूद हो जो पीड़ित कि नहीं गुलाबी गांधी की आवाज सुनते हो*
*वही अनशन कर रहे भूषन ने बताया कि अगर हमको न्याय नहीं मिला तो *मैं अपने परिवार सहित यही अनशन करता रहूंगा वही उसने कहा कि अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और तहसीलदार होंगे*
*बिहारीलाल आल्हा चौक हाथी की पूंछ वाली गली में कार्यालय सिर्फ खबरों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 99 35 28 6626 93 6902 9994*
KHABAR MAHOBA News